BARC TV TRP 47th Week: बार्क ने 47वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट के जरिए मेकर्स को पता चलता है कि दर्शकों को कौन सा शो पसंद आ रहा है. BARC वीक 47वीं टीआरपी रिपोर्ट में कई शोज की रेटिंग में सुधार हुआ है और पिछली टीआरपी रिपोर्ट के मुकाबले शोज की रैंक में भी बदलाव आया है.


'गुम है किसी के प्यार में' का जलवा बरकरार


टीवी शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी के कारण लगातार पहले स्थान पर है. शक्ति अरोरा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह अभिनीत शो सबसे पसंदीदा शो में से एक रहा है और जेनरेशन लीप के बाद भी इसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है. 



फिलहाल ये शो ईशान और सावी की बढ़ती नजदीकियों के इर्द-गिर्द घूमता है. हालांकि ईशान की जिंदगी में रीवा की अचानक वापसी से ईशान और सावी के रिश्ते में परेशानी आएगी. वीक 47 टीआरपी चार्ट में, गुम है किसी के प्यार में पहले स्थान पर रहा और उसे 2.5 रेटिंग मिली.


टीआरपी चार्ट में इमली ने दी अनुपमा को मात


टॉप रेटेड शो अनुपमा, साई केतन राव और अद्रिजा रॉय के शो को पीछे छोड़ते हुए इमली ने टीआरपी चार्ट के 47वें हफ्ते में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. शो पिछली टीआरपी रिपोर्ट में तीसरे स्थान पर रहा. हालांकि इस हफ्ते शो की रैंक में काफी सुधार हुआ है.



फिलहाल कहानी इमली और अगस्त्य की बढ़ती नजदीकियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को पसंद आ रही है. इस हफ्ते शो को 2.0 रेटिंग मिली है.


पिछली टीआरपी रिपोर्ट की तुलना में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा ने टीआरपी चार्ट पर अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है. हाल ही में, कुंवर अमर भी अनुपमा की स्टार कास्ट में शामिल हुए और डिंपी की प्रेमिका की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा, अनुपमा के यूएसए जाने के नए प्रोमो ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है और इस तरह अनुपमा की रेटिंग में सुधार हुआ है.


 


पिछली टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा को 1.7 रेटिंग मिली थी, वहीं इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा की रेटिंग में सुधार हुआ है और उसे 1.9 रेटिंग मिली है. अनुपमा के साथ तीसरी रैंक शेयर करने वाला सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. ये शो 15 साल से प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का मनोरंजन करता है. इस शो ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है और इसके बड़ी संख्या में फैंस हैं. 


तारक मेहता को मिली ये रेटिंग


दिलीप जोशी, मंदार चंदवाडकर, सोनालिका जोशी, मुनमुन दत्ता फेम शो पांचवें स्थान पर रहा और टीआरपी चार्ट में 1.5 रेटिंग मिली. वहीं इस हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 1.9 रेटिंग मिली है.


तेरी मेरी डोरियां शो ने बनाई टॉप 5 में जगह


विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर की मुख्य भूमिका वाली 'तेरी मेरी डोरियां' भी कुछ हफ्तों से टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है. वर्तमान ट्रैक के बारे में बात करते हुए, कहानी अंगद और साहिबा के रोमांस और अंगद के हमशक्ल को पेश किए जाने के इर्द-गिर्द घूमती है. इसने दर्शकों को उनके जीवन में आने वाले ट्विस्ट के बारे में अधिक जानने के लिए अपनी सीटों से बांधे रखा है.


वीक 47 टीआरपी रिपोर्ट में तेरी मेरी डोरियां ने चौथा स्थान हासिल किया और 1.8 रेटिंग हासिल की. पिछली टीआरपी रिपोर्ट की तुलना में तेरी मेरी डोरियां ने अपनी रैंक बरकरार रखी है, लेकिन रेटिंग में थोड़ा सुधार हुआ है.


 


सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 17 अपने प्रीमियर के बाद से ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. शो की रेटिंग में थोड़ा सुधार हुआ. पिछली टीआरपी रिपोर्ट में बिग बॉस 17 को 1.5 रेटिंग मिली थी, जबकि इस हफ्ते 1.7 रेटिंग मिली है.


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 46 Written Live Updates: मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे के बीच खड़ा हुआ एक नया मुद्दा, घर में शुरू हुआ नया घमासान