TRP Report Week 23: 23वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है. हमेशा की तरह 'अनुपमा' टीआरपी चार्ट में टॉप पर हैं. इसके अलावा नया शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' भी है जो हाल ही में शुरू हुआ है और इस टीआरपी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर 'अनुपमा' हमेशा की तरह टॉप पर है.

अनुपमा ने किसे-किसे खून के आंसू रूलाया

टीवी शो 'अनुपमा'  टॉप नंबर 1 से हिलता नहीं है. डिंपी और टीटू की शादी में शामिल होने के लिए अनु और अनुज के इंडिया पहुंचने की कहानी ने ध्यान खींचा है. इस हफ्ते शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. इसी के साथ समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दूसरे नंबर पर है. हाल के एपिसोड में अभिरा और अरमान के दिल टूटने की कहानी ने ध्यान खींचा है. दर्शकों को एक्टर्स की परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई और वे अभिरा-अरमान की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

इसके अलावा शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' भी दूसरे स्थान पर है. ईशान और सवी के बीच कुछ दिल दहला देने वाले सीन भी थे और हर कोई उनके दोबारा मिलने का इंतजार कर रहा है. हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर 'झनक' भी इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है. श्रीनगर में अर्शी और अनिरुद्ध की शादी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. फैंस चाहते हैं कि झनक इसे रोकें. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'गुम है किसी के प्यार में' और 'झनक' को 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर 'उड़ने की आशा' हाल ही में शुरू हुई लेकिन कहानी को पसंद किया गया है. लोगों ने कलाकारों और शो में आए ट्विस्ट और टर्न पर खूब प्यार बरसाया है. सचिन और सायली की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. शो को 1.7 रेटिंग मिली है. इसके अलावा 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' इस हफ्ते शुरू हुआ और पहले से ही टीआरपी चार्ट पर टॉप 5 में आ गया है. 

टॉप फाइव में आया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 

इस शो में होस्ट के रूप में भारती सिंह और राहुल वैद्य, अंकिता लोखंडे, अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, कृष्णा अभिषेक, विक्की जैन, निया शर्मा और कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं. वहीं 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' भी चौथे स्थान पर है. भगवान शिव की कहानी ने हमेशा ध्यान खींचा है. दिलीप जोशी स्टारर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फिर से टॉप फाइव में आ गया है. शो के हालिया एपिसोड्स को पसंद किया गया है.

इसी के साथ दीपिका सिंह स्टारर 'मंगल लक्ष्मी' को शुरुआत से ही खूब प्यार मिल रहा है. ये टीआरपी चार्ट पर टॉप 5 शो में से एक रहा है और इसे इसकी कहानी के लिए प्यार मिल रहा है. 'मेरा बालम थानेदार' शो टॉप 5 में शामिल हो गया है. 

 

यह भी पढ़ें:  Sushant Singh Death Anniversary: फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद... एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए सेलेब्स, बहन बोलीं- 'हार मान चुकी हूं...'