TRP Report: भूतनी, डर और ड्रामा ने मारी बाजी, अनुपमा हुई पीछे, एकता कपूर के बड़े अच्छे...का बुरा हाल
TRP Report: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. अनुपमा के फैंस को झटका लगने वाला है. अनुपमा की टीआरपी में गिरावट आ गई है. जानते हैं टॉप 10 शोज के बारे में...

TRP Report: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों भूतनी का ट्रैक चल रह है. फैंस को ये ट्रैक काफी पसंद आ रहा है. इसी कारण से शो नंबर वन पर आ गया है. शो में दिखाया जा रहा है कि गोकुलधाम वाले एक बंगले में रहने गए हैं. इस बंगले में भूतनी है. भूतनी ने आत्माराम भिड़े को डराया और उससे स्वीमिंग पूल के पास कपड़े धुलवाए.
तारक मेहता ने मारी बाजी, अनुपमा हुईं पीछे
रुपाली गांगुली का शो अनुपमा दूसरे नंबर पर आ गया है. शो में दिखाया गया कि आर्यन की मौत के बाद अनुपमा मुंबई में ही रह जाती है. तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है बना हुआ है. शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. अरमान और अभिरा कई सालों बात एक-दूसरे के आमने सामने आए हैं.
चौथे नंबर पर कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा है. सचिन और सायली का रोमांस फैंस को काफी भा रहा है.
View this post on Instagram
हंसा-हंसाकर लाफ्टर शेफ 2 ने बनाई टॉप 5 में जगह
पांचवे नंबर पर लाफ्टर शेफ 2 है. लाफ्टर शेफ 2 लोगों को बहुत पंसद आता है. शो में एक्टर्स की मस्ती पसंद की जाती है. 6th नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है. सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी बना है
वहीं आठवें नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है. नौवें नंबर पर वसुधा और दसवें नंबर पर शिव शक्ति तप त्याग और तांडव बना है.
बड़े अच्छे लगते हैं की बुरी हालत
वहीं एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन की टीआरपी में अच्छी रेटिंग्स नहीं है. शो 33वें नंबर पर है. इस शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल में दिख रही हैं. वहीं सीआईडी 34वें नंबर पर बना है.
ये भी पढ़ें- '2000 करोड़ कमा लेगी...' रामायण की पहली झलक देखकर लोगों ने की भविष्यवाणी, बॉक्स ऑफिस पर कटेगा बवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















