TRP Report: टीवी शोज लवर हर हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कौनसा शो किस नंबर पर है ये जानने के लिए बैचेन रहते हैं. अब 23वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार भी अनुपमा ने बाजी मार ली है. आइए जानते हैं टॉप 10 शोज के बारे में...

नंबर वन पर है ये शोरुपाली गांगुली का शो अनुपमा नंबर वन पर बना हुआ है. शो के नंबर में थोड़ी गिरावट हुई है लेकिन शो ने अपनी पॉजिशन बनाए रखी है. रेटिंग 2.1 से 2.0 हो गई है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा मुंबई में है और पुराने ट्रॉमा से गुजर रही है.

टॉप 5 में हैं ये शोज

दूसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता बना हुआ है. शो को 1.9 रेटिंग मिली है. इसमें इन दिनों अभिरा और अरमान के तलाक का ड्रामा चल रहा है. हालांकि, शो अनुपमा को बीट करने में फेल रहा है.

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का उड़ने की आशा तीसरे नंबर पर है. शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ टाइम के लिए तो शो नंबर वन भी बना रहा था. चौथे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना हुआ है. शो ने पिछले हफ्ते टॉप 5 में सरप्राइज एंट्री ली थी. शो को 1.7 रेटिंग मिली है. इन दिनों शो में हॉरर स्टोरी दिख रही है.

पांचवे नबंर पर शो एडवोकेट अंजलि है. पिछले हफ्ते पांचवे नंबर पर नया शो कभी नीम नीम कभी शहद शहद बना था. इस बार एडवोकेट अंजलि ने सबकी बोलती बंद कर दी.

6th नंबर पर मंगल लक्ष्मी है. सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर है. आठवें नंबर पर लाफ्टर शेफ: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट बना है. नौवें नंबर पर झलक ने जगह बनाई है और दसवें नंबर पर शो कभी नीम नीम कभी शहद शहद आ गया है.

ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par: पहले दिन 'लाल सिंह चड्ढा' जितना भी कलेक्शन नहीं कर पाएगी आमिर खान की फिल्म?