Trp Rating: टीवी फैंस को हर हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स का इंतजार रहता हैं. फैंस ये जानना चाहते हैं कि उनका फेवरेट शो किस नंबर पर हैं. इस बार भी अनुपमा के फैंस के लिए गुड न्यूज नहीं है. अनुपमा को नंबर वन पॉजिशन वापस नहीं मिली है. हालांकि, शो उड़ने की आशा के फैंस खुश हो सकते हैं. शो उड़ने की आशा पिछले कुछ समय से नंबर वन शो बना हुआ है. इस शो की स्टोरी लाइन को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं टॉप 10 में कौन-कौन से शोज आए हैं. 

टीआरपी रेटिंग्स में ये शो हैं टॉप परनंबर वन शो की बात करें तो उड़ने की आशा ने ये जगह बनाई हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर अनुपमा है. अनुपमा जब से शुरू हुआ तो सालों तक नंबर पॉजिशन पर रहा. हालांकि, फिलहाल शो की पॉजिशन ठीक नहीं है. तीसरे नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है. चौथे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. 

जादू तेरी नजर के फैंस के लिए गुड न्यूज है. शो 6th नंबर से पांचवे नंबर पर आ गया है. वहीं 6th नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है. सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी है. आठवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. नौवें नंबर पर झनक है. 10वें नंबर पर लाफ्टर शेफ-अनलिमिटेड एंटरटेमेंट है. लाफ्टर शेफ को फैंस पसंद करते हैं. पिछले हफ्ते ये शो 11वें नंबर पर था. 

सीआईडी की ऐसी है हालत

इसके अलावा सीआईडी इन दिनों काफी चर्चा में बना है. शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ने एसीपी प्रद्युम्न की मौत का सीक्वेंस तक ले लाए. शो में पार्थ समथान ने नए एसीपी के तौर पर एंट्री ली. हालांकि, शो को टीआरपी रेटिंग्स में  इसका खास फायदा नहीं मिला. शो 32वें नंबर पर है. वहीं किसी जमाने में नंबर वन पॉजिशन पर रहने वाला एकता कपूर का शो कुमकुम भाग्य अब 20वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को आंखों से जुड़ी हो गई थी ये बीमारी, सर्जरी के लिए जाना पड़ गया था यूएस