36वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स सामने आ गई हैं. इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में काफी उलटफेर देखने को मिला है. अनुपमा हमेशा की तरह इस बार भी नंबर वन पर बना हुआ है. अनुपमा के ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. रुपाली गांगुली को अनुपमा के रोल में फैंस हमेशा की तरह पसंद कर रहे हैं.

Continues below advertisement

क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने मारी छलांग इस बार दूसरे नबंर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी आ गया है. शो की टीआरपी में इजाफा हो गया है. पहले दूसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा था. 

तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बना हुआ है. राजन शाही का ये शो सालों फैंस को एंटरटेन कर रहा है. चार जेनरेशन की कहानी के बाद भी ये शो व्यूअर्स को बोर नहीं करता है.

Continues below advertisement

    • चौथे नंबर पर 'तुम से तुम तक' आ गया है. ये शो पहले पांचवें नंबर पर था और अब चौथे नंबर पर आ गया है. शो ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को पीछे छोड़ दिया है.
    • पांचवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ गया है. शो की टीआरपी में कमी देखने को मिली है. सिटकॉम दूसरे नंबर से सीधे पांचवें नंबर पर आ गया है. 
  • छठे नबंर पर उड़ने की आशा बना हुआ है.
  • सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी आ गया है. मंगल लक्ष्मी की कहानी ने इस हफ्ते फैंस को काफी एंटरटेन किया. शो नौंवें नंबर से सातवें नंबर पर आ गया है.
  • आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है.
  • वहीं नौंवें नंबर पर बिग बॉस और दसवें नंबर पर वसुधा है. बिग बॉस की टीआरपी में भी इजाफा हुआ है. पहले शो 12वें नंबर पर था और इस बार नौंवें  पर आ गया है. 

बता दें कि रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' 12वें नबंर पर है. इस शो को भी फैंस पसंद कर रहे हैं. शो अक्सर टॉप 10 में भी रहता है.