टीवी लवर टीआरपी लिस्ट का हर हफ्ते इंतजार करते हैं. अब 45वें हफ्ते की टीआरपी आ गई है. इस बार भी टीआरपी में टॉप 10 वो ही शोज हैं जो पिछले हफ्ते थे. हालांकि, कुछ शोज की टीआरपी गिरी जरुर है. आइए जानते हैं कौनसा शो किस नंबर पर बना हुआ है.
नंबर वन है ये शो
हर बार की तरह इस बार भी अनुपमा नंबर वन पर बना है. रुपाली गांगुली का ये शो टीआरपी रेस में सबसे आगे है और किसी दूसरे शो को ओवरटेक नहीं करने दे रहा है. अनुपमा का ड्रामा फैंस को हमेशा से पसंद आता रहा है.शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिलते हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी बना हुआ है. शो में इन दिनों खूब ड्रामा चल रहा है. एक तरफ तुलसी के बेटे अंगद ने वृंदा से भागकर शादी कर ली है. वहीं मिहिर भी तुलसी को धोखा दे रहा है और शादी को तोड़ने के बारे में सोच रहा है. शो में आने वाले दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
- वहीं तीसरे नंबर पर शो उड़ने की आशा बना हुआ है. इस शो को भी फैंस पसंद कर रहे हैं. चौथे नंबर पर इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता आ गया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले हफ्ते छठे नंबर पर था.
- वहीं शरद केलकर का शो तुम से तुम तक भी टॉप 5 में बना हुआ है. शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. शो पिछले हफ्ते चौथे नंबर पर था और इस बार पांचवें नंबर पर है.
- सातवें नंबर पर शो उड़ने की आशा है. वहीं आठवें नंबर पर वसुधा है.
- नौवें नंबर पर शो गंगा माई की बेटियां हैं और दसवें नंबर पर बिग बॉस 19 है. बिग बॉस 19 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. बिग बॉस 19 को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.