Top TRP Show: बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टीआरपी लिस्ट में पिछले हफ्ते टॉप शो का लेखा जोखा सामने आ गया है. इस लिस्ट में जाहिर किया गया है कि कौन सा टीवी सीरीज टॉप पर है और किसकी लाख कोशिशों के बावजूद यह अपनी जगह टॉप पर कामय नहीं कर पाया है. इस बार भी पिछली बार की ही तरह रुपाली गांगुली का टीवी शो अनुपमा टॉप पर शुमार है. शो से लोगों की दिलचस्पी और गहरी होती जा रही है और इस सीरियल ने एक बार फिर कमाल कर दिया है.
अनुपमा रहा टॉप पररुपाली गांगुली के मशहूर शो अनुपमा को हर बार की तरह इस बार में टॉप 5 टीआरपी रेटिंग वाले सीरियल में टॉप पर जगह मिली है. यह शो 2.8 रेटिंग इंप्रेशन के साथ नंबर 1 पर अपनी बादशाहत हासिल किए हुए है.
गुम हैं किसी के प्यार में की कोशिशे हुईं नाकामस्टार प्लस का चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में अपनी हर कोशिशों के बावजूद टॉप पर नहीं पहुंच पाया है. इस शो को टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. शो में आए जबरदस्त ट्विस्ट के कारण पिछले हफ्ते टॉप 5 टीआरपी सीरियल से बाहर हो चुके इस शो को 2.7 रेटिंग्स के साथ टॉप 5 में जगह मिल गई है.
इमली रहा टॉप 5 में शुमारस्टार प्लस के शो इलमी का मौजूदा प्लॉट काफी उठा पटक से भरा हुआ है. मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा शो हर बार की तरह इस बार भी तीसरे नंबर पर है. इस शो ने 2.3 रेटिंग इंप्रेशन हासिल किए हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के मौजूदा ट्रैक से हुआ फायद स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को दर्शक लंबे वक्त से देख रहे हैं. शो का मौजूदा ट्रैक फैंस को बांधे रखा है. हालिया एपिसोड में ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक अहम किरदार की मौत हो जाती है. लिहाज यह शो 2.1 रेटिंग के साथ शायद टीआरपी हासिल करने में कामयाब रहा है.
फालतू को मिला पांचवां स्थानइस साल नवंबर में हुए निहारिका चौकसे स्टारर 'फालतू' ने कम वक्त में ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस शो ने इस बार 2.1 रेटिंग इंप्रेशन के साथ पांचवें स्थान पर जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें- Erica Fernandes In Dubai: भारत छोड़ दुबई में बस गई हैं एरिका फर्नांडिस, वीडियो शेयर कर बताई ये वजह