Today Entertainment Top 5 News 2 May: हर रोज हम देखते है कि एंटरटेनमेंट की खबरें अक्सर चर्चा का विषय बनती रहती हैं. फैंस भी मनोरंजन जगत की इन स्टोरी को जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस बीच हम आपको 2 मई यानी आज की टॉप एंटरटेनमेंट खबरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने आज पूरा दिन सुर्खियां बटोरी हैं. 


दीपिका कक्कड़ के लेटेस्ट वीडियो ने की ताना मारने वालों की बोलती बंद
'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. दरअसल, दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में शेयर किए अपने वीडियो में कहा था कि उन्हें आइसक्रीम और फास्टफूट खाने की क्रेविंग होती हैं. एक्ट्रेस की इस बात पर लोगों ने उनकी खूब खिंचाई की थी साथ ही उनके फैंस ने उन्हें नसीहत भी दी कि जंक फूड उनके और उनके होने वाली संतान के लिए अच्छा नहीं है. अब दीपिका ने अपना जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं, यानि वो एक स्वस्थ रूटीन फॉलो कर रही हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वाले भी काफी खुश हो रहे हैं.  यहां पढ़ें पूरी खबर- Dipika Kakar के लेटेस्ट वीडियो ने की ताना मारने वालों की बोलती बंद, हेल्दी रूटीन फॉलो करने की दे रहे थे नसीहत


खूब पढ़े लिखे हैं टीवी के ये मशहूर सितारे
सुरभि ज्योति ने इंग्लिश लैंग्वेज में मास्टर्स किया है तो वहीं अनुपमा से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले गौरव खन्ना ने एमबीए किया है. वो पढ़ाई पूरी करने के बाद आईटी कंपनी में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा  'ये हैं मोहब्बतें' में इशिता के नाम से मशहूर दिव्यांका त्रिपाठी सिविल सर्विसेज की तैयार करती थीं. दिव्यंका राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. बिग बॉस 14 फेम अभिनव शुक्ला असल में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके हैं. अभिनव आईआईटी दिल्ली से अपनी एक डिजाइन के लिए अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना खान गुड़गांव के एक मैनेजमेंट स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर चुकी हैं.  यहां पढ़ें पूरी खबर-  Most Educated TV Actors: कोई इंजीनियर-कोई डिजाइनर, खूब पढ़े लिखे हैं टीवी के ये मशहूर सितारे, एक तो है गोल्ड मेडलिस्ट


गृह प्रवेश पर हुआ अनर्थ, सुहागरात में सत्या ने शेयर किया सीक्रेट! 
गुम है किसी के प्यार में शो पर सत्या से शादी करने के बाद अब सई का गृह प्रवेश हुआ. लेकिन इस दौरान सई से कुछ ऐसी गलती हो गई जिसके बाद सत्या की मां का हंसता हुआ चेहरा गुस्से से लाल हो गया. सई ने जैसे ही लोटा गिराने के लिए पैर आगे बढ़ाया तभी सई को सावी का फोन आ गया. अब जब सावी का फोन आया है तो सई तो उठाती ही क्योंकि उसकी प्रॉयोरिटी तो सेट है. अब सई का आगे बढ़ा हुआ पैर वापस जमीन पर आ गया और सई सत्या को छोड़  कर गेट से दूर चली गई. ये दृश्य देख कर वहां खड़ीं सारी महिलाएं हैरान रह गईं. इस दौरान अंबा भड़क गई  कि नई दुल्हन उल्टे पैर वापस चली गई. वापस आकर सई ने इस रस्म को निभाया और घर में एंटर किया. यहां पढ़े पूरी खबर- GHKKPM Spoiler Alert: गृह प्रवेश पर हुआ अनर्थ, सुहागरात में सत्या ने शेयर किया सीक्रेट! फूट-फूट कर रोई सई


13 मई को रिंग्स एक्सचेंज कर सकते हैं राघव और परिणीति
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की शादी की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं. परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा ( Raghav Chadha ) कुछ वक्त पहले साथ में लंच और डिनर पर साथ नजर आए थे. तब से ही दोनों के अफेयर और उनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं. नई रिपोर्ट्स का कहना है कि राघव और परिणीति 13 मई को रिंग्स एक्सचेंज कर सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर- Parineeti Chopra और Raghav Chadha 13 मई को एक दूजे संग करेंगे सगाई? इंगेजमेंट को लेकर सामने आई ये डिटेल्स


 नील भट्ट ने पत्नी ऐश्वर्या के शो छोड़ने पर किया रिएक्ट
टीवी के बेहद पॉपुलर शो गुम है से अब पत्रलेखा की विदाई हो चुकी है. पत्रलेखा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि की है. ऐसे में अब उनके पति और एक्टर नील भट्ट ने उनके इस फैसले पर रिएक्ट किया है. अभी तक नील और ऐश्वर्या शो के सेट पर काम भी करते थे और एक दूसरे का ख्याल भी रखते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ऐश्वर्या अब इस शो का हिस्सा नहीं रहीं. ऐसे में नील ने अपनी भावनाओं को इंस्टा पोस्ट के जरिए शेयर किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील भट्ट ने पत्नी ऐश्वर्या के शो छोड़ने पर किया रिएक्ट, फ्यूचर के लिए कही ये बात