चर्चित ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम एक बार फिर अपनी सीरीज 'इनसाइड एज' के अलगे सीजन की तैयारी में हैं. जिसके लिए प्रोमो और टीजर पहले से ही लॉन्च हो गए हैं. इस सीरीज में अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं. अंगद बेदी इस सीरीज में क्रिकेटर की भूमिका में है.

ऐसी खबरें हैं कि पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग सीरीज 'इनसाइड एज' के आने वाले दूसरे सीजन के प्रचार के लिए तैयार की गई एक स्पेशल वीडियो के लिए अभिनेता गौरव कपूर संग शामिल हुए हैं.

सहवाग ने कहा, "मैंने 'इनसाइड ऐज' के पहले सीजन को पूरा देखा है और मैं इस कार्यक्रम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. जब मैंने सुना कि दूसरा सीजन 6 दिसंबर को रिलीज हो रहा है, तो मुझे पता था कि अगर मौका मिला, तो मैं किसी न किसी रूप में इसका हिस्सा बनना चाहूंगा और गौरव कपूर के साथ यह अनोखा रिकैप करने का एक बेहतरीन तरीका है."

इस वीडियो में सीजन 1 के कुछ रोमांचकारी सीन्स हैं और सीजन 2 से दर्शकों की क्या उम्मीद है, इस बारे में कुछ टिप्पणियां हैं.

'इनसाइड एज सीजन 2' की बात करें तो अभिनेता अंगद बेदी को आने वाली वेब शो 'इनसाइड एज 2' के लिए उनके पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने प्रशिक्षित किया है. वेब सीरीज में अंगद दिग्गज क्रिकेटर अरविंद वशिष्ठ की भूमिका में हैं.

बचपन से ही पिता से क्रिकेट के गुर सीखते आ रहे अभिनेता ने कहा, "मुझे यदा है कि बचपन में मेरा ज्यादातर समय क्रिकेट के मैदान में गुजरता था और मेरे पिता की तरह कोई और मेरी खेल प्रक्रिया के हर मूव और बीट को नहीं समझ पाता था, सिर्फ मेरे पिता समझ पाते थे."

अंगद ने कहा कि जब 17 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट छोड़ने की बात कही तो उनके पिता काफी निराश हुए थे, लेकिन उनके सपनों की राह में उन्होंने कभी अड़चन नहीं डाला. अभिनेता ने कहा कि अब, जब वह मदद के लिए वापस पिता के पास गए तो उन्होंने उनकी पूरी मदद की और सुनिश्चित किया कि वह हर शॉट को अच्छी तरह समझे.

करण अंशुमान की तरफ से लिखी और निर्देशित सीरीज 'इनसाइड एज' का पहला सीजन मुंबई मैवरिक्स के इर्द-गिर्द था. सीरीज में संजय सूरी, सयानी गुप्ता और सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं. दूसरे सीजन का प्रसारण 6 दिसंबर से शुरू होगा.

यहां देखें सीरीज का ट्रेलर