By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 16 Aug 2018 09:33 AM (IST)
भोजपुरी अभिनेत्री नीलिमा सिंह अब टीवी शो 'निमकी मुखिया' में 'अनारो देवी' का किरदार निभाती नजर आएंगी. इससे पहले अनारो देवी की भूमिका अभिनेत्री गरिमा सिंह निभा रही थीं. नीलिमा ने कहा, "गरिमा सिंह एक अच्छी कलाकार है. मैं अनारो देवी की भूमिका निभा रही हूं, जिसे पहले गरिमा निभा रही थीं. मैं उनके स्तर पर पूरी तरह से पहुंचने व दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश करूंगी."
इस भूमिका की तैयारी के लिए उन्होंने अनारो की भूमिका वाले गरिमा के एपिसोड को देखा है. उन्होंने कहा, "मैंने भाव और बॉडी लैंग्वेज को अपनाने की कोशिश की है. इसके अलावा मैं अपना बेहतरीन करने की कोशिश करूंगी. मेरे लिए उच्चारण कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मैं खुद बिहार से हूं."
इसके पहले अभिनेत्री अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. उन्हें दर्शकों ने सीरियल 'उतरन' और 'बेगूसराय' में निगेटिव किरदार में देखा भी है.
बीते दिनों स्टार भारत के इस सीरियल में 'इमर्ती देवी' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रीता भादुड़ी का निथन हो गया था. वह 1970-90 के बीच कई बॉलीवुड फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के रूप में दिखाई दीं. फिल्म 'सावन को आने दो' और 'राजा' में उन्हें खास पहचान मिली. उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से सहायक अभिनेत्री के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
बिग बॉस ओटीटी फेम जीशान खान की कार का हुआ एक्सीडेंट, जिम से जा रहे थे घर
Year Ender: 2025 में इन पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने बनाई टीवी से दूरी, जानें क्या कर रही हैं
‘मैं खुद पर पैसा खर्च करना चाहती हूं और…’, फेक टैग पर बोली तान्या मित्तल
'बिग बॉस 19' के बाद फरहाना भट्ट की लगी लॉटरी, इस रिएलिटी शो का मिला ऑफर
Bigg Boss19: मुस्लिम होकर भी हिंदू डायरेक्टर पर दिल हार बैठी हैं फरहाना भट्ट, खुलासे के बाद छिड़ी कंट्रोवर्सी
कौन हैं कथावाचक निधि सारस्वत जो बनेंगी BJP के बड़े नेता के घर की बहू? आज लेंगी सात फेरे
IPL 2026 की नीलामी के लिए चुने गए सभी 350 खिलाड़ियों के नाम, ग्रीन-शॉ-सरफराज पहले सेट में
Dhamaal 4 Release Date: 'धुरंधर 2' से घबराए अजय देवगन! पोस्टपोन की 'धमाल 4', जानें नई रिलीज डेट
RTI से वेतन और पेंशन वाले 'खुलासे' पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, 'प्रावधान भी यही है कि…'