मुंबई: टीवी शो 'प्रेम या पहेली: चंद्रकांता' में शिवदत्त के रूप में नजर आ रहे अभिनेता अंकित अरोड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि गायक बनने के लिए वह 16 साल की उम्र में घर से भाग गए थे, लेकिन आखिरकार वह अभिनेता बने. अंकित ने अपने बयान में कहा, "मैं 16 साल की उम्र में घर से भाग गया था और भूखे रहकर रातें गुजारीं. एक्टिंग में बस बाई-चांस चला आया और उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा, मैं मानता हूं कि संगीत कुछ पलों के लिए पीछे छूट गया है. मेरे पास 'रियाज' के लिए समय नहीं है."



एक्टिंग की दुनिया में अंकित को काल्पनिक और पौराणिक शो करना पसंद है क्योंकि इसमें पुरुष कलाकारों को बेहतरीन एक्टिंग करने और अपना मजबूत पक्ष दिखाने का मौका मिलता है, जो आम शो में संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि 'प्रेम या पहेली: चंद्रकांता' में काम कर वह एक्टिंग के अलावा घुड़सवारी करना और तलवारबाजी करना भी सीख गए हैं और इससे उनकी हिंदी भाषा पर पकड़ भी मजबूत हुई है.


'प्रेम या पहेली: चंद्रकांता' का टेलिकास्ट लाइफ ओके पर होता है और कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं.