The Kapil Sharma Show New Promo: सुपरहिट कॉमेडी शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) में इस रविवार बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी अमकमिंग फिल्म विक्रम वेधा Vikram Vedha) के प्रमोशन के सिलसिले में आ रहे हैं. उनके साथ अभिनेत्री राधिका आप्टे, रोहित सरफ भी शो का हिस्सा बनेंगे. कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट प्रोमो में विक्रम वेधा की टीम मस्ती करते नजर आ रही है. कपिल के शो बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) अपने करियर से जुड़ी कई जरूरी सवालों के जवाब देती नजर आएंगी. 


शो के लेटेस्ट प्रोमो में कपिल राधिका आप्टे से उनके करियर में 'बोल्ड सीन' को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. कपिल के सवालों के जवाब में एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल हो जाती हैं. कपिल ने राधिका आप्टे से कहा कि, वह फिल्मों में इतने बोल्ड सीन क्यों करती हैं, अगर कोई फैमिली के बीच सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड फोटो देख ले तो स्क्रॉल करने लगते हैं. इस बात पर राधिका शरमा जाती हैं. राधिका के अलावा कपिल शो में गोस्ट बनकर आए अभिनेता सैफ अली खान से भी उनके हालिया रिलीज कपड़ों के ब्रांड पटौदी क्लोदिंग पर भी सवाल पूछते दिखेंगे. सैफ के जवाब को सुनकर शो के दर्शक और चीफ गेस्ट अर्चना पूरन सिंह खूब ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.






Sony टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है. कपिल शर्मा शो के अगले एपिसोड में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा. द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show Promo) हर शनिवार- रविवार 9.30 बजे सोनी टीवी पर आता है. इस बार शो में नए कॉमेडियन शामिल हुए हैं. कपिल की नई टीम में कीकू शारदा, सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, सुमोना चक्रवर्ती दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें-