Ranveer Singh On Archana Puran Singh Clothes: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh)अपने अतरंगी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’(Cirkus) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी के चलते रणबीर सिंह निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और को- एक्ट्रेसेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान रणवीर सिंह येलो कलर की चेक पैंट और रेड कैप के साथ एक ब्लू कलर की स्वेटशर्ट नजर आए. सेट पर पहुंचकर रणवीर पूरे मस्ती के मूड में दिखे और उन्होंने इस दौरान अर्चना पूरन सिंह को उनकी  एक पैटर्न वाली पिंक और रेड ड्रेस के लिए खूब चिढ़ाया.

रणवीर ने अर्चना के कपड़ों पर किया कमेंटसोनी ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अर्चना रोहित शेट्टी से उनकी 2012 की फिल्म ‘बोल बच्चन’ के बाद अपनी किसी भी फिल्म में उन्हें कास्ट नहीं करने के बारे में पूछा  था. इसके बाद रोहित उन्हें समझाते हुए कहते हैं कि उन्होंने अर्चना को रणवीर की मां के रूप में कास्ट करने के बारे में सोचा था, लेकिन कपिल ने यहां उन्हें कट करते हुए कहते हैं कि, "अरे वो हीरोइन सोच रही है." इसके बाद रणवीर आगे कहते है कि, "मेरे कपडे भी पहन रखे हैं."

 

कपिल ने दीपिका पादुकोण को किया मिसवहीं कपिल इस दौरान दीपिका पादुकोण को मिस करते नजर आते हैं. बता दें कि दीपिका पादुकोण का सर्कस फिल्म फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर ‘करंट लगा है.’ वह कपिल शर्मा के शो में स्टार कास्ट के साथ नहीं आई थीं. इस पर कपिल कहते हैं "हम लोग 5 घंटे का शो बना रहे हैं, वो 10 मिनट के लिए आ जाती." उन्होंने रणवीर को फूट में छोड़ते हुए कहा।

कब रिलीज होगी ‘सर्कस’बता दें कि ‘सर्कस’ क्रिसमस से पहले 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह विलियम शेक्सपियर के नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर  बेस्ड है और इसमें रणवीर और वरुण का डबल रोल है.

ये भी पढ़ें-Ranbir Kapoor ने Shraddha Kapoor को क्यों कहा 'झूठी'और ख़ुद को 'मक्कार', आखिर क्या गेम खेलने वाले हैं दोनों स्टार्स! देखें वीडियो