कपिल शर्मा अपने पॉपुलर टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' के अगले सेशन की शूटिंग के लिए अपनी टीम कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, अर्चना पूरन सिंह और अन्य लोगों के साथ मिले. कपिल शर्मा ने इस साल फरवरी में शो से ब्रेक लिया था जिसकी वजह से शो ऑफ एयर हो गया था.
लेकिन अब 'द कपिल शर्मा शो' के अगले सेशन की शूटिंग हो शुरू हो चुकी है. इसकी झलक कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दिखाई. उन्होंने एक सेल्फी शेयर की जिसमें कपिल कृष्णा, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर और सुदेश लहरी के साथ दिखाई दे रहे हैं.
भारती, सुदेश और कृष्णा अभिषेक डांस
वहीं, कॉमेडिनय भारती सिंह ने रविवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पर सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सुदेश और कृष्णा को उनके साथ डांस करते देखा जा सकता है. ये वीडियो काफी फनी हैं. इस वीडियो में सुदेश लहरी फनी अंदाज में डांस करते हैं. फिर कृष्णा अभिषेक अपने बिंदास स्टाइल में डांस करते हुए एंट्री मारते हैं.
सुदेश लहरी को बताया बचपन का प्यार
भारती सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"धमाके के साथ वापसी .. बचपन के प्यार के साथ हमेशा फन होता है." इसके साथ उन्होंने हैशटैग द कपिल शर्मा शो और भारती सिंह लिखा है. इसके अलावा भारती सिंह ने पूरी टीम के साथ एक तस्वीर और शेयर की है. इस तस्वीर में अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, कपिल शर्मा और सुदेश लहरी भी हैं.
धमाके साथ वापसी
भारती सिंह ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"इंडिया आपका इंतजार हुआ खत्म, ड्रीम टीम धमाके के साथ वापसी कर रहा है." उनके इस पोस्ट पर टीवी के कई सेलेब्स समेत फैंस ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी.
ये भी पढ़ें-