अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह हाल ही में द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह लेने के लिए खबरों में थीं. पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में की गई टिप्पणी के कारण सिद्धू को कथित तौर पर शो से बर्खास्त कर दिया गया था. अनुभवी अभिनेत्री ने अब द कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने कल रात होस्ट कपिल के साथ एपिसोड के लिए शूटिंग भी पूरी कर ली है.
अभिनेत्री ने शो के सेट से कपिल के साथ एक तस्वीर शेयर की और शो का हिस्सा बनने की अपनी खुशी को जाहिर भी किया. अर्चना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "अभी कपिल के साथ सेट पर! हंसी के राजा के साथ एक सेल्फी ब्रेक"
'द कपिल शर्मा शो' से सिद्धू की गैरहाजिरी की बात करें तो दो एपिसोड्स में गैरहाजिर रहने की छुट्टी लेकर गए सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह ने ही तीसरे एपिसोड की शूटिंग बुधवार को (कल) पूरी की. ग़ौरतलब है कि बुधवार को शूट किए गए इस एपिसोड में फिल्म 'लुका-छिपी' की लीड कास्ट - कार्तिक आर्यन और कृति सेनन खास मेहमान बनकर पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि खुद सिद्धू ने उन्हें शो से हटाए जाने की खबरों का खंडन करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया था. ऐसे में अटकलों का दौर शुरू हो गया था कि सिद्धू फिर से अपने चिरपरित अंदाज में शो में जज की कुर्सी पर लौटेंगे. सिद्धू की जगह पर इन दो एपिसोड्स के लिए अर्चना पूरण सिंह को जज लिया गया था. मगर अर्चना ने खुद एबीपी न्यूज़ को बताया था कि उन्होंने सिद्धू की जगह शूट किए गए दोनों एपिसोड्स की शूटिंग पुलवामा पर हुए हमले से पहले यानी 9 और 13 फरवरी को की थी और आगे के एपिसोड्स के लिए उन्हें चैनल की तरफ से कोई ऑफर नहीं मिला था.