The Kapil Sharma Show: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा' का रैपअप हो गया है. फिनाले एपिसोड में द कपिल शर्मा शो के मंच पर अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे. शो के प्रोमो में कपिल स्टार्स को स्टेज पर इनवाइट करते हुए कहते हैं अनिल सर पिछली बार ‘जुग जुग जीयो’ के लिए आए थे और वह हमारा फिनाले एपिसोड था. इस बार भी वह फिनाले एपिसोड के लिए आए हैं. इस दौरान होस्ट कपिल शर्मा के एक सवाल पर अनिल कपूर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को लेकर ऐसा कुछ कहते हैं कि सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है.


क्या अक्षय कुमार पैसे लेकर कपिल शर्मा शो में आते हैं?
दरअसल कपिल शर्मा फिनाले एपिसोड पर आए अनिल कपूर से सवाल पूछते हैं, 'क्या आपको फिनाले पसंद है या आपको दूसरों का काम बंद करने में मजा आता है?' कपिल के इस सवाल का अनिल कपूर दिलचस्प जवाब देते हैं. अनिल कहते हैं, "अक्षय साहब शुरू करवाते हैं सही, और वही पैसे लेते हैं मैं फ्री करता हूं." ये सुनकर कपिल मुस्कुराकर रह जाते हैं.



कपिल ने शोभिता धूलिपाला की नोबिता से की तुलना
इसके बाद कपिल शोभिता धूलिपाला की तारीफ भी कॉमेडी अंदाज में कहते हैं. वे कहते हैं, "नोबिता बच्चों के बीच फेमस हैं और शोभिता यंगस्टर्स के बीच फेमस है." इसके बाद  जब अक्षय कुमार का भेष बदलकर एक आर्टिस्ट मंच पर आता है तो कपिल मजाक करते हुए कहते हैं, 'हम असली अक्षय कुमार के साथ शो की शुरुआत करते हैं लेकिन सीजन के एंड तक हमारे बजट में केवल उनका डुप्लिकेट ही आ सकता है.'


कीकू ने कृष्णा अभिषेक को दिया जेंटल रिमाइंडर
इस दौरान कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा अपने धरमजी और सनी देओल के कैरेक्टर में नजर आए. कृष्णा कहते दिखे, ''हमने इस शो को 9 महीने तक बरकरार रखा.'' कीकू ने कहा, ''जेंटल रिमाइंडर, 9 महीने हमने इसे बरकरार रखा, आप अभी 3 महीने पहले आए हैं.” ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं.


बता दे कि कपिल शर्मा शो की टीम इन दिनों अपने यूएस टूर को एंजॉय कर रही है. हालांकि इस टीम के साथ कृष्णा अभिषेक नहीं गए हैं.


ये भी पढ़ें- Dipika kakar की ननद Saba Ibrahim से नाराज हैं उनके पति? बोले- 'दगाबाज हो तुम...'