नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है. बताया जा रहा है कि वह अपने शो को लेकर स्ट्रेस में हैं जिसका असर उनकी तबीयत पर पड़ रहा है. तबीयत खराब होने की वजह से हाल ही में 3 बार कपिल शर्मा के शो की शूटिंग कैंसिल हो चुकी है.
बीती 22 जुलाई को सोनी टेलीविजन पर 'द कपिल शर्मा शो' का पुराना एपिसोड ही ऑनएयर हुआ था. यह उस समय का एपिसोड था जब स्टार क्रिकेटर अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे. इस एपिसोड के दौरान सुनील ग्रोवर भी शो का हिस्सा हुआ करते थे. शो की शुरुआत में ही डिस्क्लेमर के साथ बता दिया गया था कि यह आप 'द कपिल शर्मा शो' का पुराने एपिसोड देख रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसा होने की वजह कपिल शर्मा की तबीयत खराब होना ही था.
कपिल शर्मा ने 'मुबारकां' की टीम को शो के सेट पर इंतजार नहीं करवाया : अर्जुन कपूर
पिछले हफ्ते मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कपिल शर्मा की वजह से 'मुबारकां' की स्टार कास्ट को 4 घंटे तक शो के सेट पर इंतजार करना पड़ा. उन रिपोर्ट्स के जवाब में अभिनेता अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर कहा था, 'कपिल शर्मा के बीमार होने की वजह से फिल्मा का शूट कैंसिल हुआ है, हम लोग जल्द ही उनके ठीक होने की कामना करते हैं.'
आपको बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख और अनुष्का भी जब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे थे तो उन्हें यह शूट तबीयत खराब होने के चलते कैंसिल करना पड़ा था.
इन दिनों तबीयत खराब होने के साथ कपिल शर्मा के लिए शो को लेकर भी अच्छी खबर नहीं है. पहले ही अपने शो की गिरती टीआरपी से परेशान चल रहे कपिल शर्मा का शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 10 से बाहर होकर 14 वें पायदान पर चला गया है.
कपिल शर्मा को बड़ा झटका, टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 10 से फिर बाहर हुआ 'द कपिल शर्मा शो'