मुंबई: टीवी सीरियल 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में दीया की किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश खुद को फिट रखने के लिए जिम में काफी समय बिता रही हैं. बता दें कि तेजस्वी सीरियल में रतन मान सिंह (रोहित सुचांती) की रक्षक बनी हैं और वादे के मुताबिक, उन्हें सभी खतरों से बचाने की जिम्मेदारी उन्हीं की है. इसमें कई मारधाड़ वाले सीक्वेंस भी शामिल हैं.


तेजस्वी ने कहा, "मैं पिछले कुछ महीनों से फिटनेस फ्रीक रही हूं, रेगुलर जिम जा रही हूं. इन दिनों लगभग दो घंटे तक कड़ी मेहनत कर रही हूं, इससे शरीर का फेट कम करने और मांसपेशी बढ़ाने में मदद मिलती है."






उन्होंने कहा, "रिश्ता लिखेंगे हम नया की शूटिंग के लिए मुझे कई प्रकार के एक्शन सीक्वेंस जैसे की ऊंट सवारी, तीरंदाजी करनी है. वर्कआउट ने इन सभी शूट्स के लिए मददगार हैं." यह सीरियल 7 नवंबर से सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा. तेजस्वी प्रकाश उस वक्त चर्चा में आ गईं थीं जब विवादित सीरियल 'पहरेदार पिया की' को ऑफएयर करने का फैसला लिया गया था.