Priya Ahuja and Jennifer Mistry Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर चर्चा में बना रहता है. बीते समय शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स पर कई संगीन आरोप लगाए थे. जेनिफर के बाद शो में रीटा रिपोर्टर का काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी शो के मेकर्स पर कई इल्जाम लगाए थे. 


अब लगता है कि प्रिया आहूजा और जेनिफर मिस्त्री किसी नए प्रोजेक्ट्स के लिए एक साथ आ गई हैं. दरअसल, प्रिया ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो दोनों एक्ट्रेस को लावणी करते देखा जा सकता है. दोनों की डांसिंग को फैंस पसंद कर रहे हैं. प्रिया और खुद का मेकअप जेनिफर ने ही किया है.  दोनों एक्ट्रेस मराठी लुक में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. दोनों एक्ट्रेस को साथ में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-आप दोनों को साथ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और आप दोनों सुंदर दिख रही हो.


प्रिया आहूजा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'और हम एक साथ आ गए हैं. कुछ बहुत एक्साइटिंग आने वाला है. आपको आईडिया है क्या? बस इंतजार करिए.' एक्ट्रेस ने अभी तक अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया नहीं है. हालांकि, फैंस उनके प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.







बता दें कि जेनिफर ने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल निभाया था. वो शो में शुरुआत से बनी हुई थीं. हालांकि, बीच में कुछ सालों के लिए वो शो में नहीं थी. लेकिन उन्होंने फिर दोबारा शो में एंट्री ली थी. अब कुछ समय पहले ही उन्होंने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की. उन्होंने शो के मेकर असित मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.


वहीं प्रिया की बात करें तो वो शो में रीटा रिपोर्टर के रोल में थीं. उनके पति मालव राजदा शो में डायरेक्टर थे. हालांकि, अब दोनों ने ही शो को बाय बाय कह दिया है.


ये भी पढ़ें- Dipika kakar की ननद Saba Ibrahim से नाराज हैं उनके पति? बोले- 'दगाबाज हो तुम...'