Raj Anadkat On Quiting TMKOC: भारतीय टेलीविजन के कल्ट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में टप्पू का रोल निभाने वाले एक्टर राज अनादकट एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. राज ने पहली बार शो छोड़ने पर अपनी बात रखी है. लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में राज ने आखिरकार अचानक शो से बाहर होने की वजह बताई है.
टप्पू ने किया शो छोड़ने का अनाउंसमेंट'टप्पू' के किरदार से घर-घर में फेमस हो चुके राज अनादकर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. राज ने आखिरकार उन सभी अफवाहों के सच से पर्दा उठाया है. इंस्टाग्राम पर राज ने एक लंबी पोस्ट लिखकर अफवाहों फैलाने वालों को जवाब दिया है. एक्टर ने लिखा, सभी को नमस्कार, ये सही समय है उन सभी अफवाहों और खबरों को रोकने का, आज मेरा 'तारक मेहता' और नीला फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ रिश्ता आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है. सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के सबसे बेहतरीन सालों से भरा ये बहुत शानदार सफर रहा है.
जल्द टीवी पर लौटेंगे राज अनादकटमैं उन सभी को धन्यवाद करना चहता हूं जिन्होंने मुझे सफर में सपोर्ट किया, तारक मेहता शो की पूरी टीम, दोस्त और परिवार और आप सभी दर्शकों को जिन्होंने टप्पू के किरदार में मुझे ढेर सारा प्यार दिया. मैं तारक मेहता की टीम को उज्जवल भविष्य की शुभाकामनाएं देता हूं, साथ ही मैं आपका मनोरंजन करने के लिए जल्दी ही लौटूंगा. अपना प्यार और समर्थन बना रखें. "
कुछ मीडिया हाउस ने अनबन की खबरें उड़ाईंहिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में राज ने अफवाहों पर बात की और कहा, "चीजों को होने में समय लगता है. मैं सही समय आने का इंतज़ार कर रहा था ताकि मैं इसकी घोषणा कर सकूं. मैं टीम के साथ बातचीत कर रहा था और चीजें चल रही थीं, जबकि कई मीडिया पोर्टलों ने अनुमान लगाया कि अनादकट ने प्रोडक्शन हाउस के साथ अनबन की वजह से शो छोड़ दिया.
करियर में आगे बढ़ने के लिए फैसला लियाउन्होंने आगे विस्तार से बताया, कुछ भी गलत नहीं हुआ, यह मेरा फैसला था. एक्टर के तौर पर मैं इस फील्ड में आगे बढ़ना चाहता हूं. अगल-अगल किस्म के जॉनर और किरदारों को आजमाना चाहता हूं. मैंने यह किरदार पांच साल तक किया और मैं आभारी हूं लेकिन मैं क्रिएटिव तरीके से कुछ और करना चाहता था. ये फैसला आपसी समझौते और समझ से हुआ है. (मेरे और प्रोडक्शन हाउस के बीच). ये बिल्कुल ऐसा था जैसे मैं स्कूल से कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रहा हूं. मेरे दिल में कोई कड़वाहट नहीं है.”
यह भी पढ़ें- Avatar 2 Advance Booking : रिलीज से पहले ही इंडिया में छाई 'अवतार 2'...एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़