इंडियन टेलीविजन अकादमी (आईटीए) के 25 साल पूरे होने पर कई टेलीविजन हस्तियों ने अवॉर्ड शो में शिरकत की. इस मौके पर पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्देशक असित मोदी ने टीवी और ओटीटी को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि अवॉर्ड शो इसलिए बनाया गया था ताकि इंडियन टेलीविजन के कलाकारों और तकनीशियनों की मेहनत को सम्मान मिले.

Continues below advertisement

टीवी और ओटीटी के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "टेक्नोलॉजी से फर्क पड़ता है. लोग कहते हैं कि टीवी कम देखा जाने लगा, लेकिन मेरा मानना है कि अगर अच्छा कंटेंट दिखाएंगे तो दर्शक जरूर आएंगे. टीवी तो परिवार को जोड़ने का काम करता है. इसे तो पूरा परिवार मिलकर देखता है. टीवी की जगह तो हमेशा रहने वाली है."

उन्होंने सोशल मीडिया और ओटीटी को लेकर कहा, "आज हर प्लेटफॉर्म अच्छे कंटेंट दे रहे हैं. फिर, चाहे वो ओटीटी, टीवी या सोशल मीडिया हो. दर्शकों के लिए तो जैसे छप्पन भोग लग गया है. ऐप पर भी मनपसंद शो मिल जाते हैं. पसंद न आए तो चैनल या ऐप बदल दिया."

Continues below advertisement

कब तक चलेगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा?

असित ने अपने सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर गर्व करते हुए कहा, "शो अभी भी चल रहा है, और जब तक चला पाएंगे चलाएंगे. मैं देखता हूं कि आज भी लोग इस शो को पसंद कर रहे हैं और हंसी और खुशी देने वाला एकमात्र शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है. मुझे खुशी होती है कि लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं. ये एक शो नहीं बल्कि एक ब्रांड है, जिसे अभी तक दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. इसे मैंने बड़ी मेहनत से बनाया है और मेरी टीम भी बहुत दिल से मेहनत करती है." 

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 में शुरू हुआ था. शो तभी से फैंस को एंटरटेन कर रहा है.