Taarak Mehta Ooltah Ka Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज सोढ़ी का रोल निभाकर फेमस हुईं जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जेनिफर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस प्रिया आहूजा, मोनिका भदोरिया और डायरेक्टर मालव राजदा ने उनका सपोर्ट किया.


जेनिफर और मालव की मुलाकात


अब मालव राजदा ने लंबे समय के बाद जेनिफर के साथ मुलाकात की. उन्होंने साथ में एक वीडियो भी बनाया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मालव, जेनिफर से कह रहे हैं- 'सबको सफाई देने की जरुरत नहीं है, आप इंसान हो साबुन नहीं है.'


वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सच फिर भी सच ही होता है, भले ही उस पर कोई विश्वास न करे. और झूठ फिर भी झूठ रहेगा, भले उस पर सभी विश्वास करें. हम लंबे समय के बाद मिले और हमने बहुत फन किया.' 


इस वीडियो पर जेनिफर मिस्त्री ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- सालों की यादों और एहसासों को याद करना बहुत अच्छा लगा.  मालव की पत्नी और एक्ट्रेस प्रिया ने इसके कमेंट में लिखा- सुपर.



जेनिफर मिस्त्री ने छोड़ा शो


मालूम हो कि जेनिफर मिस्त्री ने शो में लंबे समय तक काम किया था. उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन अब कुछ समय पहले ही उन्होंने शो को बाय बोल दिया. वहीं मालव राजदा शो में डायरेक्टर थे और उन्होंने भी ये शो छोड़ दिया. मालव के शो छोड़ने के बाद प्रिया आहूजा जो शो में रीटा रिपोर्टर का रोल निभा रही थीं, उन्होंने मेकर्स से कई बार कनेक्ट करने की कोशिश की. लेकिन फिर बाद में उन्होंने भी शो से रिजाइन कर दिया. 


 


 


 


ये भी पढ़ें- Bahubali के बाद Anushka Shetty ने लिया बड़ा फैसला, पर्दे से गायब रहने पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- 'अब मैं कुछ समय...'