Taarak Mehta ka ooltah Chashma: टीवी के सुपरहिट शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने हाल में 3500 एपिसोड पूरे किये हैं. इसको पूरी टीम ने जमकर सेलिब्रेट किया था. इस बीच शो में नये नट्टू काका (Nattu Kaka) की एंट्री की खबरें हैं. शो में पिछले काफी समस से कई बड़े बदलाव हुए हैं. 'तारक मेहता शो में नए नट्टू काका (Nattu Kaka) का किरदार किरण भट्ट निभाएंगे.


करीब 14 साल से टीवी पर राज कर रहा ये शो दर्शकों का अभी तक फेवरेट बना हुआ है. हालांकि इस बीच शो के कई कलाकर दुनिया को अलविदा कह गए हैं. अब शो में नये किरदार की एंट्री हो रही है. नए नट्टू काका अभिनेता किरण भट्ट (Kiran Bhatt) होंगे. उन्होंने गुजराती थिएटर में बहुत काम किया है. कई सालों से किरण थिएटर से जुड़े हुए हैं. वह घनश्याम नायक की तरह मंजे कलाकार और बहुत बड़े हास्य अभिनेता भी हैं. वे कई गुजराती नाटक का निर्देशन कर रहे हैं. कई नाटक के वो निर्माता भी रह चुके हैं. आज भले ही वो निर्देशन करते नज़र आते हो लेकिन वो शुरू से ही अभिनेता रहे हैं.






वह अब तक 60 से भी ज़्यादा नाटक का निर्देशन कर चुके हैं. उन्होंने 'हू इज हूट' और 'अमे लाई गया तम्हे रह गया' जैसे काफी लोकप्रिय नाटक किये हैं. वह अपने पूरे करियर में 5000 से भी ज़्यादा के नाटक का हिस्सा रह चुके हैं.''


बता दें कि नट्टू काका के किरदार को दिवंगत अभिनेता घनश्याम नायक ने निभाया था. उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया. साल 2021 में अभिनेता का निधन हो गया था. इसके बाद नट्टू काका के बगैर ही ये शो चल रहा था.






टीवी पर सबसे हिट और दर्शकों के पसंदीदा शो तारक मेहता में फिलहाल बहुत उथल-पुथल चल रही है. शो में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनदकट भी पिछले तीन महीनों से शूटिंग नहीं कर रहे हैं. राज के स्वास्थ्य कारण की वजह से शो छोड़ने की खबरें आई थीं. किरदारों के बीच में शो छोड़ने की वजह से टीवी पर इस शो के पुराने एपिसोड ही टेलिकास्ट किये जा रहे हैं, जिससे दर्शक नाराज हैं. 


दयाबेन के किरदार को दिशा वकानी (Disha Vakani) निभा रही थीं. दिशा के शो छोड़ देने के बाद अब शो उतना मजेदार नहीं रहा है. शो में सबसे अधिक चर्चित किरदार तारक मेहता (Taarak Mehta) को शैलेश लोढ़ा निभा रहे थे. वह भी शो छोड़ चुके हैं और भी बहुत से किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है. 


Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Updates: मजबूरी में पाखी से ब्याह रचाएगा विराट, अगले एपिसोड में शो से सई की विदाई कंफर्म