Why Bhavya Quits TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल बीते 15 सालों से देश का पॉपुलर शो बना हुआ है. इस शो के हर किरदार को खूब पसंद किया गया. इसके एक्टर घर-घर में मशहूर हो गए हैं. इस शो से कई एक्टर्स अलविदा कह चुके हैं मगर नए आए एक्टर्स को भी ऑडियन्स ने उतना ही प्यार दिया है जितना पुराने वालों को दिया था. शो की लीड एक्ट्रेस दयाबेन ने बहुत समय पहले शो छोड़ दिया था. अब कुछ समय पहले तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी इसे अलविदा कह दिया है.


शो की कास्ट में बीते कई सालों में कई बदलाव आए हैं लेकिन आज भी सबसे ज्यादा दुख फैंस को छोटे टप्पू उर्फ भव्य गांधी के जाने पर होता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 9 साल काम करने के बाद भव्य ने शो छोड़ने का फैसला लिया था. 



इस वजह से छोड़ा शो
भव्य तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभाकर फेमस हुए थे. वह एक समय पर टीवी के हाइएस्ट पेड चाइल्ड आर्टिस्ट थे. उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के लिए शो छोड़ा था. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक भव्य ने एक इंटरव्यू में शो छोड़ने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था- ये पॉपुलैरिटी की वजह से नहीं था, मैंने कभी पॉपुलैरिटी के बारे में नहीं सोचा था. ये अपने आप मेरे साथ आती गई. अगर ये नहीं भी होती तो मैं खुश था.  अगर कुछ करके मुझे खुशी हो रही है तो मैं ये करुंगा.



भव्य ने आगे कहा- मैं कुछ और नहीं जानता हूं. मैं वो ही करना चाहता हूं जिसके लिए मैं आया हूं. रिपोर्ट्स की माने तो भव्य को एक एपिसोड के लिए 10 हजार रुपये फीस मिलती थी.


बता दें भव्य इस समय गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने गुजराती इंडस्ट्री में भी नाम कमा लिया है.


ये भी पढ़ें: BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट मनीषा रानी ने उर्फी जावेद पर कसा तंज, बोलीं- ' मैं एंटरटेनर हूं वो तो सिर्फ कपड़ों...'