Priya Ahuja Second Pregnancy: एक्ट्रेस प्रिया आहूजा इंडियन टेलीविजन का जाना-पहचाना चेहरा हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाकर प्रिया आहूजा घर-घर फेमस हुई थीं. वहीं एक्ट्रेस हाल ही में  स्टार प्लस की पॉपुलर ड्रामा सीरीज़ ‘गुम है किसी के प्यार में’ में मैडी उर्फ ​​मधुरा का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं. इन सबके बीच प्रिया आहूजा ने अब अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. दरअसल रुमर्स हैं कि प्रिया आहूजा दूसरी बार मां बनने वाली हैं.


प्रिया आहूजा क्या दूसरी बार बनने वाली हैं मां? 
ऐसा लग रहा है कि प्रिया और उनके पति मालव राजदा के घर दूसरी बार किलकारी गूंजने वाली हैं. ये रुमर्स तब शुरू हुए जब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर दोबारा शेयर की. दिलचस्प बात ये है कि यह वही तस्वीर है जो उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान शेयर की थी. तस्वीर में करल एक जोड़े बेबी शूज लिए हुए एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं. पोस्ट में प्रिया ने अपने पति को भी टैग किया है.


तस्वीर की वजह से उड़ रहे प्रिया की प्रेग्नेंसी के रुमर्स
इस तस्वीर ने प्रिया आहूजा की सेकंड टाइम प्रेग्नेंसी के रुमर्स को दे दी है और यह अब वायरल हो गई है और कई लोग कह रहे हैं कि प्रिया और मालव अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि कपल ने अभी तक ये बात कंफर्म नहीं की है कि वे दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं.




तारक मेहता के सेट पर प्रिया और मालव को एक-दूजे से हो गया था प्यार
बता दें कि प्रिया आहूजा और मालवा राजदा की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प हैं. दोनों को तारक मेहता शो के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था. प्रिया शो में रीटा रिपोर्टर के रोल में थीं जबकि मालव राजदा शो के डायरेक्टर थे. दोनों की तारक मेहता के सेट पर दोस्ती शुरू हुई थी और फिर ये प्यार में बदल गई. बाद में मालव ने प्रिया को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और फिर दोनों ने साल 2011 में शादी कर ली.