Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 15 शानदार साल पूरे किए हैं. टीवी पर इस शो का काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है. इस शो में कई कलाकार ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने शो छोड़ दिया है. लेकिन इस साल यह शो तब विवादों में घिर गया जब रोशन कौर सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के साथ-साथ असित मोदी पर कई आरोप लगाए गए. चलिए जानते हैं तारक मेहता के निर्माता के बारे में किसने क्या कहा...


असित मोदी पर जेनिफर ने लगाए थे सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट के आरोप 


बता दें कि जेनिफर ने कुछ महीने पहले असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शो छोड़ दिया था. जेनिफर ने सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. उन्होंने शो के मेकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. जेनिफर मिस्त्री ने ये भी खुलासा किया कि कैसे पुलिस असित मोदी के साथ मिली हुई है.


सेट पर किया गया बहुत बुरा व्यवहार 


रीटा रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाली प्रिया आहूजा राजदा ने कहा कि उनसे जेनिफर के मामले पर टिप्पणी ना करने के लिए कहा गया था. मुझे लगा कि जेनिफर का यह कहना गलत नहीं था. सेट पर बहुत बुरा व्यवहार किया गया. मैं अभी भी कह रही हूं कि मुझे यौन उत्पीड़न वाले हिस्से के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मैं जानती थी कि जेनिफर बुरे व्यवहार वाली नहीं थीं. 


सेट पर मोनिका भदोरिया के साथ बदसलूकी, बकाया पेमेंट का आरोप


बावरी का किरदार निभा चुकीं मोनिका भदोरिया शो से बाहर चली गईं क्योंकि निर्माताओं ने उन्हें समय पर बकाया नहीं दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि असित मोदी बहुत बड़े झूठे हैं. उन्होंने मुझे नियम और शर्तों पर बावरी की भूमिका के लिए काम पर रखा. उन्होंने इस वादे के साथ शुरुआत की कि वह इसे 6 महीने के बाद पैसे बढ़ा देंगे. 6 महीने के बाद मेरे पैसे नहीं बढाए. असित मोदी ने सेट पर मुझे नजरअंदाज कर दिया. डेढ़ साल तक इंतजार करने के बाद मैं उनके ऑफिस पहुंची तो उन्होंने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया. 


मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं- असित मोदी


तारक के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए प्रोड्यूसर असित मोदी ने बीती बातों को भुलाकर एक नई शुरुआत करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, "इस 15 साल के लंबे सफर में कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से शो छोड़ दिया. वे बीच रास्ते में ट्रेन से उतर गए लेकिन मैं उनके योगदान को नहीं भूलूंगा. मैं उनकी कड़ी मेहनत की तारीफ करता हूं


उन्होंने कहा- आपको यकीन दिलाता हूं कि हमने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं सोचा है या कुछ भी गलत नहीं किया है, लेकिन अगर अनजाने में किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं उनसे ईमानदारी से माफी मांगता हूं. हमने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा और सबके बारे में अच्छा सोचा.


 


यह भी पढ़ें: फिल्म OMG 2 को लेकर अक्षय कुमार ने उठाया इस बात से पर्दा, बोले- अस्पताल के बिस्तर से ही...