Gurucharan Singh Back on TMKOC: पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. इसी साल 22 अप्रैल को एक्टर दिल्ली में लापता हो गए थे. करीब एक महीने बाद वो अपने घर वापस लौटे. कुछ दिनों पहले जब गुरुचरण एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे तो उनसे सवाल किया गया था कि क्या एक बार फिर वह शो में लोगों सोढ़ी बनकर एंटरटेन करते हुए नजर आने वाले हैं. तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया था कि 'भगवान जाने, रब जाने, मुझे कुछ नहीं पता है. जैसा ही पता चलेगा, आपको बताऊंगा.'
'तारक मेहता...' में रोशन सोढ़ी की होगी वापसी?
अब हाल ही में गुरुचरण सिंह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के सेट पर प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ फिर से मिले. इस दौरान असित मोदी ने कहा कि गुरुचरण सिंह मेरी फैमिली की तरह है. वो काफी समय तक हमसे जुड़े हुए थे. बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो एक्टर ने कुछ पर्सनल दिक्कतों की वजह से छोड़ा था. हालांकि अब जबसे उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से मुलाकात की है तो उनके सीरियल में वापसी करने की अफवाह तेजी से वायरल हो रही है.
धार्मिक यात्रा पर चले गए थे गुरुचरण सिंह
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ रोशन सिंह सोढ़ी 22 अप्रैल से लापता हो गए थे और लगभग एक महीने बाद अपने घर लौटे थे. रुचरण सिंह 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई जाने के लिए निकले थे. लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली. जब गुरुचरण से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया तो उनके पिता ने पुलिस में मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करवाई थी.
करीब 1 महीने बाद आए थे घर वापस
डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली, रोहित मीना ने एक अपडेट दिया था और कहा था कि वह कुछ परेशानी का सामना कर रहे थे जिसकी वजह से वह धार्मिक यात्रा पर चले गए थे. वापस आने के बाद गुरुचरण सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि वो अमृतसर और लुधियाना के गुरुद्वारों में रहे थे.
यह भी पढ़ें: Anupamaa: पहले नहीं देखा होगा वनराज की छोटी बहू डिंपी का ये अवतार, निशी सक्सेना की अदाओं पर मट मिटे फैंस