Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पिछले 14 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चला रहा है. जेठालाल, बबीता भाभी से लेकर दयाबेन तक सभी किरदार तो मानों ऑडियंस के जुबान पर रहते हैं. अगर आप सालों से शो देखते आ रहे हैं तो आपको मालूम होगा कि, सभी किरदार कितने एंटरटेनिंग हैं और एक किरदार तो ऐसा है, जो सालों से अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. यहां तक कि, फैंस भी उनकी दुल्हन को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. बहरहाल, अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाले हैं.


वायरल हो रहा वीडियो


हम बात कर रहे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक (Shyam Pathak) की, जो शो में अपनी शादी के लिए बहुत उतावले होते हैं, लेकिन अब आखिरकार उनकी शादी जल्द ही होने वाली है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पोपटलाल खुद ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, मिसेज पोपटलाल की भी शो में एंट्री होने वाली है. यही नहीं, वीडियो में उनके साथ नए तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) भी दिखाई दे रहे हैं, जिनकी बापू जी यानी अमित भट्ट तारीफ कर रहे हैं.






पोपटलाल की शादी पर असित मोदी


हाल ही में, TMKOC के मेकर असित मोदी (Asit Modi) ने भी एलान किया कि, पोपटलाल की शादी जल्द होगी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि, पोपटलाल दूल्हा कब बनेंगे? तब असित मोदी ने कहा, “मुझे भी कभी कभी दया आती है कि, अब पोपटलाल की शादी हो जानी चाहिए. हालांकि, जब भी मैं सर्वे करता हूं तो 50-50 रिजल्ट आता है. मैं भी कंफ्यूज हूं कि, उनकी शादी होनी चाहिए या नहीं.”


ये भी पढ़ें-


Nia Sharma का खुलासा- मैं खूबसूरत नहीं हुई थी पैदा, खुद को ऐसे किया ग्रूम


Bigg Boss 16 में Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के इस विलेन की हो सकती है एंट्री, इस दिन होगा शो का प्रीमियर!