Nidhi Bhanushali in Bikini: एक्ट्रेस निधि भानुशाली इन दिनों ग्लैमर की दुनिया से दूर नेचर के बीच समय बिता रही हैं. निधि ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस सुकून भरी ट्रिप की वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वो पानी के बीच रिलैक्स करती दिख रही हैं. उन्होंने इस दौरान बिकिनी में अपना टोंड फिगर भी फ्लॉन्ट किया. साथ ही उनका स्नेक टैटू भी छाया हुआ है. निधि का ये अवतार चर्चा में बना है. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.


इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- कूल, शांत और कलेक्टेड.


तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निभाया सोनू का रोल


बता दें कि निधि भानुशाली टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने आत्माराम तुकाराम भिड़े की बेटी सोनू का लो निभाया था. निधि के इस रोल को फैंस ने सराहा था. उनकी एक्टिंग और क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए थे. टपू सेना संग उनकी बॉन्डिंग भी जबरदस्त थी. हालांकि, फिर निधि ने बीच में ही शो छोड़ दिया था. उन्होंने ऐसा अपनी एजुकेशन के चलते किया था. निधि की एग्जिट ने फैंस को अपसेट किया था.



अब निधि ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई है. वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उन्हें नेचर के बीच रहना काफी पसंद है. निधि का सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का सबूत है. उनका बेबाक अंदाज चर्चा में रहता है. निधि फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो अपनी सेहत को लेकर काफी सजग हैं. वो अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं. उनका हेयर लुक भी चेंज होता रहता है. निधि को अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है.


ये भी पढ़ें- शूटिंग के दौरान धीरज धूपर के शो Saubhagyavati Bhava 2 के सेट पर घुसा तेंदुआ, फिर हुआ ये