Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Tappu Trolled: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पिछले काफी दिनों से जेठालाल का बेटा यानी टप्पू गायब था. शो में टीपेंद्र गड़ का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने शो छोड़ दिया था और उसकी वजह से शो में कई दिनों से टप्पू की कमी खल रही थी. लेकिन अब शो को नया टप्पू मिल गया है. जी हां, कुछ समय पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने ही टप्पू के रोल के लिए नीतीश भलूनी को लोगों से मिलवाया. इस इंट्रोडक्शन के बाद से ही लोग नीतीश के बारे में जानना चाह रहे हैं.
लोगों ने किया ट्रोलपिछले दिनों, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नए टप्पू के आने का बज बना हुआ है. टप्पू काफी दिनों से गायब थे क्योंकि राज अनादकट (Raj Anadkat) ने शो को छोड़ दिया था और तब से ही लोग नए टप्पू का इंतजार कर रहे थे और अब शो के फैंस का इंतजार खत्म हुआ है क्योंकि शो में नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) के रूप में नए टप्पू की एंट्री हो गई है. लेकिन लगता है नए टप्पू को देखकर लोग ज्यादा खुश नहीं हैं और नी स्टारकास्ट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
नीतीश के बारे मेंनीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) के बारे में लोग कम ही जानते हैं, टप्पू के रूप अब नीतीश दर्शकों का दिल जीतने छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. मुंबई में जन्में नीतीश अभी 23 साल के हैं और उनका टीवी करियर भी काफी छोटा रहा है. करियर की शुरुआत में ही नीतीश के हाथ TMKOC जैसा बड़ा शो लग गया है. हालांकि, इस शो से पहले नीतीश आजाद चैनल के सीरियल ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में भी नजर आ चुके हैं. इस शो में नीतीश ने सारांश नाम का कैरेक्टर प्ले किया था जो दर्शकों को काफी पसंद आया था. नीतीश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स कुछ खास नहीं है.
यह भी पढ़ें- Alibaba Dastaan E Kabul: अली बाबा शो में होने जा रही है इस एक्ट्रेस की एंट्री, तुनिषा शर्मा को लेकर कही ये बात