Shah Rukh Khan film Jawan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी ने हाल ही में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर जवान देखी. इस पोस्ट में एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म जवान के बारे में बात करना बंद नहीं कर रही हैं.


 






एक्ट्रेस इस पोस्ट पर शाहरुख के जवान पोस्टर के पास पोज देती नजर आ रही हैं और मुस्कुरा रही हैं. मुनमुन ने नीली डंगरी, टोपी और सफेद कमर बेल्ट पहन रखी है और वह कैमरे की ओर देखते हुए नजर आ रही है. उन्होंने फिल्म से किंग खान की छोटी क्लिप भी शेयर की हैं. 


मुनमुन दत्ता ने की फिल्म की जमकर तारीफ


इस पोस्ट को शेयर करते हुए मुनमुन दत्ता ने एक लंबा कैप्शन लिखा- "जवान के लिए तालियां! मैं रोई, मैं हंसी, मैंने डांस किया और मैं सबसे बड़ी मुस्कान के साथ थिएटर से बाहर आई". यह फिल्म बेहद बेहतरीन थी. एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख हमेशा मेरे बचपन के क्रश, मेरे हीरो बने रहेंगे. 


बता दें कि शाहरुख खान ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दो बार भूमिका निभाई थी. एक बार वह चेन्नई एक्सप्रेस को प्रमोट करने के लिए शो में आए थे और बाद में उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर को प्रमोट करने के लिए सिटकॉम की शोभा बढ़ाई.


जवान की बात करें तो शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अभिनीत एक्शन से भरपूर फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही है. यह रिकॉर्ड तोड़ रही है और एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताह में 322 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करके इतिहास रच दिया है. 


 


यह भी पढ़ें: 'हर किसी को सोचने की समस्या...', बिग बॉस ओटीटी 2 फेम Bebika Dhurve ने जरूरत से ज्यादा सोचने वालों को लेकर बोल दी ये बात