Jheel Mehta Comeback: तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से ज्यादा से समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो के हर कैरेक्टर की अपनी एक अलग जगह है. एक्टर्स ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस झील मेहता को भी शो में देखा जाता था. वो इस सीरियल में सोनालिका भिड़े (छोटी सोनू) के रोल में थीं. बीते दिनों खबरें थीं कि झील शो में वापसी कर सकती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन खबरों को नकार दिया है. 


शो में दिखेंगी झील मेहता?


झील ने अपने व्लॉग में बताया- मुझसे ये सवाल बहुत किया जाता है कि क्या मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी करूंगी. लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहती हूं कि मैं वापसी नहीं करूंगी. टीवी पर मैंने बचपन में काम किया था और मैंने टीवी पर काम करने के सपने को उससे पूरा किया. इसके बाद मैंने अपनी पढ़ाई पर फोकस किया और अब मैं बिजनेस कर रही हूं और इसी मैं प्लानिंग कर रही हूं. 







इसके अलावा झील ने इस खबर को लेकर भी रिएक्ट किया कि क्या उन्हें शो से हाईट की वजह से बाहर निकाला गया था? इसके जवाब में उन्होंने कहा- हे भगवान, जो लोग ये सोचते हैं कि मुझे हाईट की वजह से निकाला गया, ये बहुत अपमानजनक है. मुझे शो से निकाला नहीं गया था. मैंने पढ़ाई के लिए शो छोड़ा था. लोगों को पता नहीं ये समझ में क्यों नहीं आ रहा है. मैं उस वक्त 10th क्लास में थी. मेरे बोर्ड एग्जाम थे और मुझे पढ़ाई करनी थी.


बता दें कि झील मेहता को शो में काफी समय तक देखा गया था. वो छोटी सोनू के रोल में थीं. टपु संग उनकी बॉन्डिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था.


ये भी पढ़ें- Chamkila Teaser: अमर सिंह चमकीला के लुक में छा गए दिलजीत, रिलीज हुआ टीजर, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फिल्म