Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडस्ट्री के पॉपुलर शोज में से एक है. शो के 4000 हजार एपिसोड से ज्यादा आ चुके हैं. इस सिटकॉम के हर कैरेक्टर की फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह है. शो में जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबीता जी  (मुनमुन दत्ता) की दोस्ती पर भी काफी फोकस किया जाता है. जेठालाल बबीता जी से बात करने और उनसे मिलने के बहाने ढूंढता रहता है. शो में ऐसे मौके भी आए जब जेठालाल ने बबीता जी को आई लव यू तक बोल दिया. आइए जानते हैं कि ये कब और कैसे हुआ. 


अय्यर के उड़े होश


शो के एक एपिसोड में दिखाया गया था कि जेठालाल बबीता से मिलने उसके घर जाता है. इस दौरान बबीता जेठालाल से कहती है कि आप बंगाली सीख लीजिए. फिर बबीता जेठालाल  को बंगाली सिखाती हैं. इस दौरान जेठालाल कहते हैं वैसे मुझे एक वाक्य आता है- आमी तोमाके भालोबाशी. जेठालाल इतना बोलता है और अय्यर की एंट्री होती है. अय्यर ये सुनकर गुस्से में जाता है. अय्यर जेठालाल से पूछता है ये तुमने क्या बोला, इसका मतलब पता है. तो जेठालाल कहता है नहीं. फिर अय्यर बताता है कि इसका मतलब है कि मैं आपसे प्यार करता हूं. ये सुनकर जेठालाल थोड़ा शॉक्ड हो जाता है. फिर बबीता अय्यर को शांत कराती है और सारी बात बताती है. 


बापूजी ने उठाई छड़ी


एक बार शो में दिखाया गया कि बबीता जी जेठालाल से एक गुजराती लेटर पढ़वाती हैं और उसका हिंदी ट्रांसलेशन करवाती हैं. इस लेटर के आखिर में आई लव यू लिखा था. जेठालाल जब इसे पढ़कर बबीता जी को सुनाते हैं तो उसी वक्त बापूजी आ जाते हैं. आई लव यू सुनकर बापूज गुस्से में आ जाते हैं. बापूजी गुस्से में जेठालाल को पीटने के लिए छड़ी उठा लेते हैं. फिर जेठालाल और बबीता जी चंपक चाचा को सच्चाई बताते हैं.


बता दें कि इन दिनों बबीता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं. बुधवार को खबरें आईं कि मुनमुन दत्ता ने शो में टप्पू का रोल निभा चुके राज अंदकत संग सगाई कर ली है. हालांकि, मुनमुन और राज ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया और फर्जी बताया.


ये भी पढ़ें- Munmun Dutta Engagement: टप्पू संग सगाई की खबरों से इनकार के बाद 'बबीता जी 'ने शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा- 'अपनी बेस्ट जिंदगी जी रही हूं'