Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब पर प्रसारित होने वाला टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का 14 सालों से ऑडियंस पर क्रेज बरकरार है. कहानी के साथ-साथ ‘जेठालाल’ हो या फिर ‘बबीता जी’ या ‘पोपटलाल’, सभी ने अपनी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से फैंस को इंगेज कर रखा है. सबसे ज्यादा जिसकी केमिस्ट्री पसंद की जाती है, वो जेठालाल और बबीता जी की है. जेठालाल बबीता जी के साथ फ्लर्ट करने पर कोई मौका नहीं गंवाते हैं.


टक्सीडो में टिप-टॉप दिखे जेठालाल


जेठालाल (दिलीप जोशी) की पत्नी भले ही दयाबेन (Dayaben) हों, लेकिन उनका दिल अक्सर बबीता जी (मुनमुन दत्ता) पर आ जाता है. हालिया एपिसोड में गोकुलधाम में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन के लिए 31 दिसंबर की रात को गोकुलधाम में पार्टी आयोजित की गई. इस पार्टी में पड़ोसी पहुंचे. जेठालाल (Jethalal) भी सिल्वर कलर के टक्सीडो में टिप-टॉप दिखे. हालांकि, जैसे ही उन्होंने बबीता जी को देखा खुशी से झूम उठे.


बबीता जी की खूबसूरती देख लट्टू हुए जेठालाल


बबीता जी (Babita Ji) ने अपने पति कृष्णन अय्यर (Krishnan Iyer) के साथ पार्टी में पहुंचीं. इस दौरान बबीता जी ने गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी. बालों को खुला छोड़ लाल लिपस्टिक लगाए बबीता जी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जैसे ही जेठालाल ने उन्हें देखा, वो गदगद हो गए. वह बार-बार बबीता जी की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आए.


अय्यर को जेठालाल पर आया गुस्सा


एक तरफ जहां सभी सेलिब्रेशन की बात करते दिखाई देते हैं, तभी गोकुलधाम की लाइट गुल हो जाती है. इस बीच अय्यर को सीटी मारने की आवाज आती है और वह बिना जाने जेठालाल पर गुस्सा हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि जेठालाल बबीता जी के लिए सीटी मार रहे हैं. हालांकि, बाद में आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) कहते हैं कि सीटी वह मार रहे थे. 



यह भी पढ़ें- ‘भाबी जी घर पर है’ के बाद किसी टीवी शो में काम नहीं करेंगे ‘तिवारी जी’, जानें क्या है वजह