Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी लवर्स के फेवरेट शोज में से एक है. शो में हंसी का फुल डोज मिलता है. इन दिनों शो की कहानी जेठालाल के इर्द-गिर्द घूम रही है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि जेठालाल एक बिजनेस डील के लिए क्लाइंट विक्की से मिलता है. विक्की जेठालाल को कहता है कि वो लोनावला में एक ग्रैंड होटल खोल रहा है, जिसके लिए उसे 75 AC,टीवी और मिनी फ्रीज की जरुरत है. जेठालाल डील को लेकर काफी एक्साइटेड हो जाता है और अपने सारे प्रोडेक्ट्स दिखाता है. एक लंबे डिस्कशन के बाद विक्की प्रोडेक्ट फाइनल करता है.
इसके बाद जेठालाल चाय ऑर्डर करता है और विक्की से फॉर्मैलिटीज पूरी करने के लिए कहता है. जेठालाल विक्की को कहता है कि 50 परसेंट एडवांस में पेमेंट करनी होगी. लेकिन विक्की मना कर देता है, क्योंकि उसे सामान की डिलीवरी को लेकर पास्ट में कुछ खराब एक्सपीरियंस हुए हैं.
जेठालाल कहता है कि वो डिलीवरी टाइम पर कर देगा. लेकिन विक्की जेठालाल की बात नहीं मानता और पेमेंट करने से मना कर देता है.
फिर जेठालाल कहता है कि 50 परसेंट नहीं तो 25 परसेंट एडवांस पेमेंट कर दीजिए. लेकिन विक्की कहता है कि वो सिर्फ 5 परसेंट ही एडवांस पेमेंट करेगा. इस पर जेठालाल मना कर देता है और विक्की डील कैंसिल कर देता है. इसके बाद जेठालाल विक्की से कहता है कि चाय पीते जाइए और गलती से जेठालाल से चाय विक्की के ऊपर गिर जाती है. इसके बाद विक्की गुस्से में आ जाता है और जेठालाल की इंसल्ट करता है. विक्की कहता है कि जेठालाल को उसकी महंगी शर्ट की कीमत नहीं पता है क्योंकि वो फुटपाथ से कपड़े खरीदता है. इसके बाद जेठालाल गुस्से में आ जाता है और उसे जाने के लिए कहता है.
अब कहानी में ट्विस्ट इसके बाद आता है. दरअसल, विक्की बबीता की फ्रेंड निशा का पति है.
वहीं दूसरी तरफ निशा बबीता से कहती है कि वो किसी ऐसे किसी डीलर के बारे में बताए जिससे वो इलेक्ट्रोनिक आइटम खरीद सके. बबीता निशा के सामने जेठालाल का जिक्र करती है और बताती है कि उसके पड़ोसी जेठालाल की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान है और वो बहुत सही दामों में सामान दे देंगे. अब देखना मजेदार होगा जब विक्की और जेठालाल का एक बार फिर आमना सामना होगा.