Dilip Joshi Metro Ride: छोटे-मोटे रोल करके फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) आज टीवी के सबसे सक्सेसफुल स्टार्स में से एक हैं. कई हैंडसम हंक को फेल कर वह सबसे डिमांडिंग स्टार्स की लिस्ट में शुमार है, जो पिछले 15 साल से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जरिए लाखों ऑडियंस को हंसा रहे हैं. हाल ही में, वह अपनी रईसी छोड़कर मेट्रो में ट्रेवल करते हुए दिखाई दिए.


मेट्रो राइड करते दिखे जेठालाल


दिलीप जोशी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है. वीडियो में उन्होंने अपनी मेट्रो राइड की जर्नी शेयर की है. वहीं, तस्वीर में वह मेट्रो के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ग्रीन चेक शर्ट, व्हाइट पैंट और केप में दिलीप जोशी हैंडसम लग रहे हैं. पोस्ट के साथ दिलीप ने मेट्रो राइड का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.






बबीता जी पर फैंस का कमेंट


दिलीप ने कैप्शन में लिखा, “आज मैं मुंबई मेट्रो की जॉय राइड पर गया और मैं बस इतना कह सकता हूं कि बहुत खूब. ऐसा करने वाले सभी लोगों को बधाई और उन सभी को भी जिनके जीवन पर इस सर्विस का पॉजिटिव इफेक्ट पड़ा है!” दिलीप जोशी के पोस्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि, कुछ मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “बबीता जी को भी ले जाते. खुश हो जाती बबीता जी.” एक ने कहा, “कहीं रास्ते में बापू जी न मिल जाए.”










15 सालों से TMKOC में कर रहे काम


दिलीप जोशी को लोग उनके रियल नाम से ज्यादा जेठालाल के किरदार से जानते हैं. दिलीप 15 सालों से जेठालाल बनकर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों को हंसा रहे हैं. यूं तो उनकी पत्नी दयाबेन हैं, लेकिन जेठा शो में अक्सर बबीता जी के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं, इसीलिए लोगों को उनकी केमिस्ट्री भी पसंद आती है.


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के पीठ पीछे अनुज को KISS करेगी माया, वनराज को तन्हा छोड़ एक्स हसबैंड के पास जाएगी काव्या