Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah GokulDham Palace Restaurant: मशहूऱ कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले काफी सालों से सभी को एंटरटेन करता आया है. शो के सभी किरदार लोंगों को अपने-अपने अंदाज में खूब हंसाते आए हैं. तारक मेहता के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. वहीं तारक मेहता की गोकुलधाम सोसायटी को देख एक बार आपका भी मन जरूर किया होगा कि वो भी इस खूबसूरत सोसायटी का दीदार कर सकें.


लेकिन अब आप अपनी ये इच्छा कभी भी पूरी कर सकते हैं. न सिर्फ घूमने की बल्कि आप इस सोसायटी में किसी भी तारक मेहता के किसी भी फैमिली के घर जाकर खाना भी खा सकते हैं. क्यों ये सुनकर आप भी हैरान जरूर हो गए होंगे. दरअसल,  महाराष्ट्र के अमरावती में एक बिजनेसमैन ने एक अनूठा प्रयोग किया है. उन्होंने ‘गोकुलधाम पैलेस’ नाम से एक रेस्टोरेंट बनाया है.




इस रेस्टोरेंट की खासियत यह है कि यह तारक मेहता सीरियल के गोकुलधाम सोसाइटी की तरह ही डिजाइन किया गया है. सोसायटी के बिल्डिंग, खिड़कियां, कलर बालकनी सब कुछ सीरियल वाले गोकुलधाम सोसायटी की तरह ही है.




इतना ही नहीं सभी बालकनी पर तारक मेहता के किरदारों के बड़े साइज कटआउट भी लगाए हैं. इसके अलावा सोसायटी के बीचो बीच बनी रंगोली भी हूबहू सीरियल की तरह ही है. 




वहीं मेन गेट पर जेठालाल और दयाबेन के कटआउट के साथ रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों का स्वागत किया जाता है. इस सोसायट रेस्टोरेंट के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा भी हुआ है गोकुलधाम. यहां पहुंच कर आपको ऐसा लगेगा मानों आप सच में तारक मेहता वाले गोकुलधाम सोसायटी में पहुंच गए हों.


Amitabh Bachchan Rekha: जब रेखा ने अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए Jaya Bachchan को दिया था चकमा


बेटे की रिहाई के बाद पहली बार दोस्तों संग पार्टी करती दिखीं Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan, देखें कौन-कौन हुआ शामिल