Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो काफी लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.  इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं, फिर चाहे बच्चे हों या बूढ़ें. देखा जाए तो लगभग 14 साल हो चुके हैं इस शो को दर्शकों का एंटरटेनमेंट करते हुए. शो में हमेशा से ही लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट देखने को मिली है. हालांकि, इन सबके बावजूद शो के हर एक कैरेक्टर ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है. इतना ही नहीं बल्कि कई कलाकार तो ऐसे भी हैं जो इस तारक मेहता को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन दर्शकों के दिलों पर अभी भी राज करते हैं.


शो के हर कैरेक्टर के बारे में फैंस कुछ न कुछ जरूर जानते हैं लेकिन क्या आपको रोशन सिंह सोढ़ी की रियल लाइफ के बारे में कुछ पता है? तारक मेहता में रोशन सिंह सोढ़ी का कैरेक्टर कुछ इस तरह का दिखाया गया है कि वो हमेशा पार्टी करने के लिए तैयार रहता है और अपनी बीवी से भी बेइंतहा प्यार करता है. मालूम हो रोशन सिंह सोढ़ी का रियल नाम गुरुचरण सिंह है. अपने बिंदास अंदाज से गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने शो में जान डाल दी थी. बेशक अब वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जब भी रोशन सिंह सोढ़ी की बात होती है तो गुरुचरण का ही चेहरा सामने आता है. लेकिन इतना पॉपुलैरिटी हासिल करने से पहले गुरुचरण को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.


ये भी पढ़ें:- Dream Home New Promo: गौरी खान ने डिजाइन किया जैकलीन फर्नांडिस का बेडरूम, सामने आया खूबसूरत वीडियो


गुरुचरण सिंह को मजबूरी में आना पड़ा मुंबई


वो मुंबई भी मजबूरी में ही आए थे. गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने अपने एक लाइव वीडियो में बताया था कि जब उनके सिर पर बहुत ज्यादा कर्ज था, उस दौरान उन्होंने मुंबई का रुख किया था. लोग पैसे लेने के लिए उनके पीछे पड़े रहा करते थे. जब कहीं बात नहीं बनी तो उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया और छह महीने के अंदर ही उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोल भी मिल गया. साल 2013 में गुरुचरण सिंह ने इस शो को छोड़ दिया था, हालांकि पब्लिक डिमांड पर 2014 में वो दोबारा शो में वापस आए थे. उसके बाद छह सालों तक काम करने के बाद गुरुचरण ने 2020 में शो को अलविदा कह दिया.


ये भी पढ़ें:- KBC 14: शाश्वत गोयल नहीं बन पाए दूसरे करोड़पति, इस सवाल का गलत जवाब देकर गंवाए 7.5 करोड़ रुपये