बबीता जी का 'शादी से पहले' वाला बिकिनी अवतार, देखकर जलभुन उठेंगे जेठालाल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को देखा जा रहा है. शो में वो बबीता जी के रोल में हैं. बबीता जी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पॉपुलर कैरेक्टर हैं.

एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्हें घर-घर में पहचाना जाता है. वो सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ रही हैं. मुनमन दत्ता को इस शो ने खूब पहचान दिलाई. शो में बबीता जी के रोल में हैं. मुनमुन दत्ता को अब ज्यादातर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ही देखा जाता है. वो सालों से ये शो कर रही हैं.
फिल्मों में किए साइड रोल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले मुनमुन दत्ता अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. उन्होंने शोज और फिल्मों में काम किया. उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए. अब मुनमुन दत्ता के उन शो और फिल्मों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. हाल ही में उनके फिल्म 'हॉलीडे' से कुछ सीन्स वायरल हो रहे हैं.
ये फिल्म 2006 में आई थी. फिल्म में डिनो मोरिया और नौहीद साइरूसी लीड रोल में थे. मुनमुन दत्ता ने साइड रोल निभाया था. फिल्म में उनका रोल काफी बोल्ड था.
View this post on Instagram
बिकिनी में 'बबीता जी' का लुक वायरल
फिल्म के वायरल सीन में मुनमुन दत्ता को ब्लैक बिकिनी में देखा जा सकता है. इसके अलावा एक सीन में वो डिनो के साथ क्लोज आकर डांस कर रही हैं. इस दौरान भी उनका अंदाज बोल्ड एंड ग्लैमरस है. मुनमुन दत्ता का फिल्म में नाम शूली था. फिल्म में डिनो के साथ उन्हें फ्लर्ट करते हुए देखा गया. इस वीडियो पर यूजर ने लिखा- शादी से पहले बबीता जी.
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 से शुरू हुआ था. इस शो में वो मुनमुन को बबीता जी का किरदार दिया. बबीता जी को शो में शादीशुदा दिखाया गया. उनकी शादी अय्यर के साथ हुई. हालांकि, वहीं उनके पड़ोसी जेठालाल भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. जेठालाल और बबीता की दोस्ती देखने को मिलती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















