Disha Vakani Audition: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का लॉन्गेस्ट रनिंग शो है. इस शो को फैंस ने खूब प्यार दिया. शो का हर कैरेक्टर जबरदस्त फेमस हो गया. शो 2008 से चल रहा है. आज भी शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, शो में 2017 से एक्ट्रेस दिशा वकानी नजर नहीं आ रही हैं. दिशा वकानी शो में दयाबेन का रोल निभा रही थीं. वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं. इसके बाद वो वापस नहीं लौटी. उन्होंने एक बार एक एपिसोड के लिए शूट जरुर किया था.

हालांकि, अब दिशा वकानी के शो में लौटने के चांसेस काफी कम हैं. असित मोदी ने काफी ट्राई किया कि वो शो में वापस आ जाए. हालांकि असित ने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन लेने भी शुरू कर दिए. लेकिन वो अभी भी दिशा की वापसी की उम्मीद करते हैं.

दया के कैरेक्टर को लेकर बोले असित मोदी

हाल ही में असित मोदी ने दिशा वकानी के ऑडिशन के बारे में बात की है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में असित ने कहा कि दिशा फाइन एक्टर हैं और वो बहुत भोली, केयरिंग और परिवार से जुड़ी हुई हैं. असित ने कहा कि दया का डायलॉग 'हे मां, माताजी' और दया की जिंदगी का परिवार के इर्द-गिर्द घूमना गुजराती लोगों में ये बहुत कॉमन है. 

दया का बालकनी में आना और जेठालाल को आवाज देना असित मोदी की असली जिंदगी से आया है. असित ने कहा कि उनकी मां अक्सर बालकनी से उनके पिता को आवाज लगाती थीं, जब वो काम पर निकलते थे. यहां तक कि दया का ओरिजनल गरबा स्टाइल भी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था, ये शूटिंग के वक्त ही हुआ. दया का गरबा स्टाइल पूरी तरह से दिशा का है.

इसके अलावा दिलीप जोशी की कास्टिंग को लेकर असित ने कहा, 'हमने बहुत सारी वर्कशॉप की. बहुत से एक्टर लॉन्ग फॉर्मेट के लिए नए थे. दिलीप को गुजराती थिएटर का एक्सपीरियंस है और उसने मदद की. वो इम्प्रोवाइजेशन करते हैं. इससे उनके कैरेक्टर को गहराई मिली. लेकिन बाकी सब नए चेहरे थे. मैं सबमें नैचुरल भोलापन ढूंढ़ रहा था.'

ये भी पढ़ें- क्या बेटी पलक तिवारी संग होती है Raja Chaudhary की बातचीत? तीसरी शादी को लेकर कहा ये