Dayaben Back In TMKOC: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 सालों से नॉन-स्टॉप ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. शो के सभी किरदार ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले किरदार में जेठालाल (Jethalal) और दयाबेन (Dayaben) हैं. पिछले 5 सालों से शो से दयाबेन गायब हैं. फैंस दयाबेन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. हालांकि, अब ये इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. जी हां, दयाबेन की वापसी होने जा रही है.


दयाबेन की होगी वापसी!


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अपकमिंग एपिसोड में दयाबेन की वापसी होने जा रही है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दयाबेन की शो में वापसी होने जा रही है. साल 2023 में आखिरकार शो में सभी को दयाबेन देखने को मिलेंगी. असित मोदी का भी कहना है कि वह जल्द ही शो में दयाबेन को लाएंगे. हालांकि, दयाबेन के रूप में दिशा वकानी (Disha Vakani) लौटेंगी या फिर कोई नया सितारा देखने को मिलेगा, ये अभी तय नहीं हुआ है.


इस बीच सोशल मीडिया में बाघा के साथ दिशा वकानी की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. ये फोटो उस वक्त की है, जब बाघा और दिशा वकानी थिएटर में साथ काम करते थे. 'बाघा' ने इस फोटो को 2021 में शेयर की थी.






शो में लौटा था पुराना किरदार


हाल ही में, शो में बावरी (Bawri) की एंट्री हुई है. नई बावरी का किरदार नवीना वाडेकर निभा रही हैं. नवीना वाडेकर को लेकर मेकर असित मोदी ने कहा था कि जैसी उन्हें बावरी चाहिए थी उन्हें मिल गई है. नवीना से पहले बावरी का किरदार मोनिका भदोरिया (Monika Bhadoria) ने निभाया था. कहा जा रहा है कि राज अनादकट के बाद नए टप्पू की भी तलाश जारी है.


5 साल से गायब हैं दयाबेन


बता दें कि दिशा वकानी ने 9 सालों तक ‘दयाबेन’ का किरदार निभाया और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ी. हालांकि, साल 2017 में उन्होंने मैटरनिटी लीव ली और आज तक वह शो में वापस नहीं लौटीं. उम्मीद थी कि साल 2022 में वह शो में वापसी करेंगी, लेकिन दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान उन्होंने क्लियर कर दिया कि वह अब शो में वापस नहीं आएंगी.


यह भी पढ़ें- Sheezan Khan की बहन फलक हॉस्पिटल में एडमिट, मां का छलका दर्द, बोलीं- ‘हमारा गुनाह क्या है’