Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलो में अपनी खास जगह बना ली है. जेठालाल से लेकर तारक मेहता तक हर कोई घर-घर में पहचाने जाते हैं. शो में दयाबेन (Dayaben) का किरदार बहुत पसंद किया गया था. इस किरदार ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया था. शो में दिशा वकानी (Disha Vakani) दयाबेन का किरदार निभाती नजर आती थीं.दिशा लंबे समय से शो में नजर नहीं आई हैं. जिसकी वजह से दयाबेन का किरदार शो से गायब है मगर अब दयाबेन के फैंस के लिए खुशखबरी है. शो में दयाबेन की वापसी होने जा रही है.


शो के प्रोड्यूसर ने दयाबेन के किरदार की वापसी पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा है कि अब शो में दयाबेन की वापसी होने जा रही है. दर्शकों को दयाबेन एक बार फिर देखने को मिलेगी. प्रोड्यूसर की बात सुनकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं.


दयाबेन की होगी वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में दयाबेन के किरदार को लेकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि दिशा वकानी दयाबेन के किरदार में लौटेंगी या नहीं. दिशा जी हमारे परिवार की तरह हैं. उनकी शादी हो चुकी है और बेबी भी है. उन पर अपनी जिम्मेदारियां हैं. मगर आपको एक चीज बता दें यकीनन दयाबेन देखने को मिलेंगी. हम पहले जितना एंटरटेनमेंट देने के लिए अपना बेस्ट देंगे.


शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा शो
रिपोर्ट्स की माने तो तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कहकर जा चुके हैं. हालांकि मेकर्स और शैलेश की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान इस पर नहीं आया है.


ये भी पढ़ें: Ram Gopal Verma: राम गोपाल वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, शिकायतकर्ता ने लगाया ये आरोप


Swara Bhasker On Narottam Mishra: MP हत्या मामले पर BJP नेता के बयान से बिफरीं स्वरा भास्कर