Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Mandar Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टीवी पर चलते हुए पूरे 15 साल बीत गए हैं. ऐसे में शो के फैंस और शो के कलाकार अपने 15 साल पूरे होने पर बेहद खुश हैं. इसके चलते एक्टर मंदार चंदवाडकर अपने शो की इतनी बड़ी कामयाबी की खुशी मनाते दिखे. ऐसे में मंदार ने एक वीडियो शेयर किया. तो वहीं दूसरी तरफ शो छोड़ चुकीं जेनिफर मिस्त्री का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें प्रिया आहुजा भी नजर आ रही हैं.


  मंदार ने शेयर किया वीडियो


मंदार ने जो वीडियो शेयर किया उसमें एक्टर अपने फैंस और फॉलोअर्स को शुक्रिया कह रहे हैं कि इतने साल तक उन्होंने उनका और उनके शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इतना सपोर्ट किया. अपने वीडियो में मंदार ने कहा '15 साल में एक बच्चा पैदा होकर फिर अपनी 10वीं पूरी करता है दोस्तों. कई लोग इस वक्त में पढ़ लिख कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हैं तो कुछ कितनी ही नौकरियां बदलते हैं. लेकिन एक चीज है जो नहीं बदली हमारा शो.'






जेनिफर और प्रिया आहुजा ने शेयर किया ऐसा वीडियो


वहीं जेनिफर मिस्त्री और प्रिया आहुजा का भी एक वीडियो सामने आया जिसमें वे दोनों काफी धांसू डायलॉग्स बोलतीं और एक्ट करती दिखीं. इस वीडियो का उन्होंने कैप्शन दिया- साइलेंस में मूव करते रहो, और फिर तब बोलो जब चेकमेट की बारी आए. वीडियो में जेनिफर और प्रिया कहती हैं- 'मुझसे पंगा सोच समझ कर लेना, मैं क्यूट हूं म्यूट नहीं.'



एक्ट्रेसेस के इस वीडियो को देखकर तमाम लोगों के फनी कमेंट्स सामने आने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'मोदी इसको देखकर कहेगें  पता नहीं ऐसी सिचुएशन में मैं अपने आप आगे कैसे आ जाता हूं.' तो किसी ने लिखा- 'असित मोदी  बोलेंगे ये दुख काहे कम नहीं होता बे.' एक ने लिखा- मोदी से पंगा लिया, अब रील्स बनाते रहो. तो कोई बोला- रीटा रिपोर्टर ने मोदी की न्यूज वायरल कर दी.


ये भी पढ़ें : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभीर को बचाने के चक्कर में जाएगी अभिनव की जान? विधवा हो जाएगी अक्षरा!