तारक मेहता के सेट पर बुरे फंसे भिड़े भाई, होली में गोकुलधाम वासियों ने ऐसे बनाया टारगेट
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू सेना ने मिलकर भिड़े को खूब फंसाया. सभी बच्चों ने मिलकर भिड़े को रंगने का प्लान बनाया. जिसके बाद भिड़े का रिएक्शन देखने लायक था.

TMKOC: गोकुलधाम सोसाइटी में होली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. सोशल मीडिया पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर्स की तमाम तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं इन तस्वीरों में जेठालाल कहीं नदारद हैं. इधर भिड़े भाई का तो बुरा हाल है. दरअसल, गोकुलधाम सोसाइटी की टप्पू सेना ने भिड़े को बुरी तरह से रंग दिया है. तारक मेहता सेट पर शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जहां भिड़े भाई कहते सुनाई देते हैं- 'अरे कमाल है, अभी तक कोई आया कैसे नहीं?'
भिड़े पर बरसे रंग, टप्पू सेना की शौतानी
बस इतना कहने की देर और भिड़े भाई पर एक दम से रंग बरस पड़ते हैं. इसी के साथ ही टप्पू अपनी पूरी सेना के साथ हाथ में पिचकारी लिए भिड़े पर 'आक्रमण' कर देते हैं. ये देख कर भिड़े भाई हैरान हो जाते हैं और जोर से चिल्लाते हुए रुकने का इशारा करते हैं. लेकिन टप्पू, गोगी और गोली रुकते थोड़े ही ना हैं. फिर आती है सोनू. अब सोनू इन सभी को रोकने की कोशिश करती हैं.
View this post on Instagram
एक्टर मंदार ने शेयर किया ये फनी वीडियो
ये वीडियो खुद एक्टर मंदार चंदावरकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'होली शूट का ये बेस्ट शॉट्स में से एक शॉट था. आप क्या कहते हो मित्रों. शूटिंग के लिए मुझे भी ऐसे ही 4 दिन के लिए मेंटेन करके रखना पड़ा. लेकिन कोई दिक्कत नहीं क्योंकि इसे हमारी ऑडियंस एंजॉय कर रही है. फन वर्क.'
View this post on Instagram
पलक सिधवानी ने भी शेयर किया पोस्ट
इधर पलक सिधवानी ने भी अपने इंस्टाग्राम से तारक मेहता शो के सेट से कुछ फोटोज शेयर की थीं.फोटोज में पलक कलरफुल सूट पहने दिख रही हैं.सफेद कुर्ती और नारंगी सलवार-दुप्ट्टा पहने एक्ट्रेस पोज करती दिख रही हैं, वहीं वे रंगों से रंगी हुई भी नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें : पीयूष ने Shubhangi Atre के एक्टिंग करियर को किया था फुल सपोर्ट, पत्नी के लिए छोड़ दी थी नौकरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















