Charu Asopa Praise Sushmita Sen: चारु असोपा, टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इस साल वो राजीव सेन संग उनके तलाक को लेकर वो काफी सुर्खियों में रही हैं. चारु और राजीव अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब दोनों अलग हो गए हैं और साथ में मिलकर बेटी जियाना की परवरिश कर रहे हैं. राजीव से अलग होने के बाद भी चारु का सेन परिवार संग अच्छा रिश्ता है. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की चारु को अक्सर तारीफ करते देखा गया.
अब हाल ही में चारु ने सुष्मिता सेन की हालिया रिलीज ताली देखी और वो सुष्मिता की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हो गईं. चारु ने सुष्मिता की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने ताली से सुष्मिता का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्या शानदार परफॉर्मेंस है दीदी. आप पर गर्व है. रौंगटे खड़े हो गए.
बता दें कि सुष्मिता सेन को हाल ही में वेब सरीजी ताली में देखा गया. इस वेब सीरीज में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की लाइफ को दिखाया गया है. हर तरफ सुष्मिता सेन की एक्टिंग तारीफ हो रही है. ये वेब सीरीज 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
राजीव संग हुआ चारु का तलाकवहीं चारु और राजीव की बात करें तो दोनों ने लव मैरिज की थी. उनकी शादी गोवा में हुई थी, ये शादी काफी चर्चा में रही थी. हालांकि, फिर कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन ये नाकामयाब रही. दोनों का इसी साल तलाक हो गया. कपल को इस शादी से एक बेटी जियाना भी है.
बता दें कि चारु शो कैसा है ये रिश्ता अनजाना सा में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Ghoomar Review: दमदार है Abhishek Bachchan की 'घूमर', Saiyami Kher से इंप्रेस हुए Harsha Bhogle, फर्स्ट रिव्यू देखें