Suyyash Rai On Shalin Tina In Bigg Boss 16: टीवी एक्टर सुयश राय (Suyyash Rai) कई सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. पहले टीवी सीरियल्स और अब सिंगिंग में अपनी काबिलियत साबित कर रहे हैं. सुयश राय ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुके हैं. वह ‘बिग बॉस 9’ (Bigg Boss 9) के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे. इस समय शो का 16वां सीजन टेलिकास्ट हो रहा है और बिग बॉस के घर में बंद 14 कंटेस्टेंट्स अपने-अपने तरीके से गेम खेल रहे हैं. सुयश ने टीना और शालीन के गेम पर बात की है.

टीना दत्ता (Tina Datta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. दोनों अपने-अपने तरीके से गेम खेल रहे हैं. साथ ही उनका लव एंगल भी लोगों पसंद आ रहा है. सुयश राय ने उनके गेम प्लान पर अपनी राय रखी है.

टीना और शालीन के गेम पर बोले सुयश

एक्टर सुयश ने ‘पिंकविला’ से बातचीत में बताया कि, उन्हें शालीन का गेम नहीं पसंद है. उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में हमेशा ये शो नहीं देखता हूं, लेकिन मैं इंस्टाग्राम पर कंटेंट देख लेता हूं. मैं शालीन, टीना और कलर्स के इंस्टा पेज को फॉलो करता हूं. मुझे लगता है कि, टीना खुद से अच्छा गेम खेल रही हैं, लेकिन जो शालीन कर रहे हैं, उससे मैं खुश नहीं हूं.”

टीवी से दूर रहना चाहते हैं सुयश

सुयश राय काफी समय से सीरियल्स से दूर हैं. उन्होंने बताया कि, वह डेली सोप अभी नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि इसमें ज्यादा समय लगता है. अगर वह टीवी में काम करेंगे तो म्यूजिक में समय नहीं दे पाएंगे, इसलिए वह इन दिनों वेब सीरीज और अपनी सिंगिंग पर ध्यान देना चाहते हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट से शादी की है और उन्हें एक बेटा निर्वैर भी है.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन भनोट के साथ सुंबुल की बॉन्डिंग पर बोले फहमान खान, कहा-' दोनों अब पहले जैसे क्लोज नहीं रहे'