Rajeev Sen Confirm Divorce:सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पिछले काफी समय से चारू असोपा संग अपनी शादी में टेंशन को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले साल दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. बाद में बेटी के लिए दोनों ने समझौता करने पर भी विचार किया लेकिन इनकी एक दूसरे से पटरी नहीं खाई और फिर इन्होंने अलग होने के लिए तलाक की अर्जी कोर्ट में दायर कर दी. वहीं महीनों की अटकलों के बाद राजीव सेन ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में क्लियर कर दिया है कि उनका चारू असोपा से तलाक हो रहा है और डायवोर्स की फाइनल डेट भी तय हो चुकी है.
राजीव सेन ने चारू से डायवोर्स की तारीख की कंफर्स अपने लेटेस्ट व्लॉग में, राजीव ने कहा, "8 जून फैमिली कोर्ट में तलाक की दूसरी और फाइनल सुनवाई है. मेरे बहुत सारे दोस्त, फैंस और शुभचिंतक जानना चाहते थे कि क्या हो रहा है और क्या अपडेट है. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाइफ सुंदर है और यह वही है जो आप इसे बनाते हैं. लोगों की अलग-अलग लाइफ स्टाइल और सोच होती है, कुछ दिखाते हैं, दूसरे नहीं. मुझे लगता है कि जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है.
रिजल्ट जो भी हो सोच और इराजा अच्छा होना चाहिएबता दे कि राजीव सेन ने हाल ही में अपनी शार्ट फिल्म हसरत को रिलीज़ किया है. राजीव ने आगे कहा, "जनरली मेरा लाइफ के प्रति पॉजिटिव आउटलुक है. अच्छा और अच्छा होने का इरादा बहुत आगे जाता है. रिजल्ट जो भी हो, आपकी सोच और इरादा अच्छा होना चाहिए. जो हो रहा है या आ रहा है वह मेरी बेटी जियाना मेरे और चारू के लिए सबके अच्छे के लिए है. छोटी सी जिंदगी है खुश रहो."
8 जून को क्या होगा लोगों को पता चल जाएगाराजीव ने आगे कहा, "सबकी भलाई के लिए, उनके मन की शांति जरूरी है, खासकर अगर उनके बच्चे हैं. यह जरूरी है कि जियाना अपने आसपास अच्छी चीजें देखती है, उसे हम दोनों को खुश देखना चाहिए. 8 जून को क्या होगा, लोगों को पता चल जाएगा. यह सब लिखा और नियत है, लोगों को इसे स्वीकार करना चाहिए.'
एक्टर ने अपनी बेटी जियाना पर इतना प्यार बरसाने के लिए फैंस का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने अपनी प्यारी बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि वह 'तेजी से बड़ी हो रही है' और बहुत 'शरारती' और 'बेहद समझदार' है.
चारू और राजीव सेन ने 2019 में की थी शादीचारू असोपा और राजीव सेन ने कई सालों तक एक-दूसरे डेट किया था. इसके बाद दोनों ने 9 जून 2019 को गोवा में शादी की थी. 2021 में चारू और राजीव के घर बेटी जिय़ाना का जन्म हुआ था. हालांकि बेटी के जन्म के बाद इनकी अनबन की खबरें सुर्खियों में छा गई थीं. अब ये कपल फाइनली एक दूसरे से अलग होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें: -Shark Tank India 3: 'शार्क टैंक इंडिया' की फिर होगी वापसी, सीजन 3 का मजेदार प्रोमो रिलीज, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन