सोनी टीवी के डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर थ्री' के सेट पर कोरियोग्राफर फराह खान ने शिरकत की. इस मौके पर शो की जज गीता कपूर ने बताया कि उनको दूसरा मौका उनकी मेंटर फराह खान ने दिया था. इस हफ्ते का 'सुपर डांसर चैप्टर 3' 'गुरु-शिष्य' को समर्पित होगा और इसमें कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान अपने सफर के बारे में बात करतीं नजर आएंगी.
अपने दूसरे मौके के बारे में बात करते हुए गीता ने कहा, "मैंने अपना डांसिंग करियर फराह खान की टीम के साथ शुरू किया था. लेकिन कुछ पारिवारिक समस्याओं के चलते मुझे वो टीम छोड़नी पड़ी और कोरियोग्राफी में आना पड़ा."
गीता कपूर ने कहा, "लेकिन जल्द ही मुझे एहसास हो गया कि मुझे इससे फायदा नहीं हो रहा. मैं अपनी उम्मीद के अनुसार पैसे नहीं कमा पा रही थी तो मैंने फराह के पास वापस जाने का निर्णय लिया. किस्मत से फराह ने मुझे दूसरा मौका दिया और मुझे अपनी सहायक के तौर पर रख लिया. मुझे दोबारा मौका देने के लिए मैं उनकी दिल से आभारी हूं."
बता दें कि सोनी टीवी का डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर थ्री' लोगों का काफी पंसद आ रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स का डांस देखकर शो में आने वाले मेहमान हैरान हो जाते हैं.
बेगूसराय से चुनाव लड़ सकते हैं गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन को अररिया से मिल सकता है टिकट- सूत्र