मुंबई: मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपने शो जियो धन धना धन की सक्सेस के बुलंदियों पर हैं. यह शो आईपीएल के दौरान टेलीकास्ट किया गया था. इस शो में सुनील के साथ शिल्पा सिंदे भी नजर आईं थी. काफी बिजी रहने वाले सुनील बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आने वाले हैं. मगर सबसे खास बात यह है कि सुनील अपने पुराने किरदार 'डॉ मशहूर गुलाटी' के कैरेक्टर में 29 जून को वापस से दस्तक देंगे.

जी हां, आपने सही पढ़ा. मगर इस बार सुनील किसी चैलन पर नहीं नजर आएंगे, बल्कि वह इस किरदार को एक स्टेज शो के दौरान निभाने वाले हैं. सुनील दुबई के बॉलीवुड थीम पार्क में डॉ मशहूर गुलाटी के रूप में परफॉर्म करने वाले हैं. रात आठ बजे सुनील अपने चंद और मशहूर किरदारों में नजर आ सकते हैं.

बता दें सुनील ग्रोवर मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा के शो पर डॉ मशहूर गुलाटी के किरदार को निभाते थे. ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरन हुई कपिल और सुनील की गहमा गहमी और हाथा पाई ने दोनों को एक दूसरे से दूर कर दिया. अब सुनील, कपिल से खफा हैं और उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं.  उधर सुनील ग्रोवर के चले जाने के बाद कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' में टीआरपी में भारी गिरावट देखी गई थी. जिसके बाद कपिल का शो बंद करना पड़ा.